
MP me Jio Ke Nam Par Thagi: online shopping frauds in india
खरगोन. जिले के सोनीपुरा के राकेश पिता रमेश ने 17 अगस्त को दिल्ली से जियो मोबाइल की प्री-बुकिंग का कॉल आया। उसने फोन खरीदीने के लिए नाम, पता, व सारी जानकारियां बता दी। वहीं 28 अगस्त को फोन आया आप पोस्ट ऑफिस से डिलेवरी ले सकते हैं। राकेश ने 1500 रुपए भरकर बॉक्स घर लाया।
घर में सबके सामने जब जियो बॉक्स खोला तो उसमें रद्दियां ही निकली। जिसे देखकर सब दंग रह गए। आपको बता दें हम रिलायंस जियो के नाम पर ठगी शुरू हो गई है। देश का यह पहला मामला है जब जियो के नाम पर युवक को ठगा गया है। ग्राहक भी सतर्क होकर प्री-बुकिंग करें, अन्यथा आपको ठगी का शिकार होना पड़ सकता है।
कैसे देखें अपना जियोफन स्टेटस
अगर आपने जियो फोन बुक कर दिया है तो आप एक नंबर डायल करके या माय जियो एप के जरिए भी फोन का स्टेटस पता कर सकते हैं। अपने ही नहीं बल्कि आप अपने दोस्त या रिश्तेदारों के फोन का स्टेटस भी पता लगा सकते हैं। स्टेटस पता लगाने के लिए आपको उस फोन नंबर की जरुरत पड़ेगी जिससे फोन बुक कराया गया है।
क्या है प्रक्रिया
सबसे पहले 18008908900 डायल करें। इसके उपरान्त आपको भाषा चुनने का विकल्प मिलेगा। फिलहाल यह सेवा हिंदी, इंग्लिश और पंजाबी में उपलब्ध है। भाषा का चयन करने के बाद आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। बुकिंग के दौरान इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर डालें।
कन्फर्म करने के लिए 1 दबाएं।
अब आपको आपके फोन का स्टॉक्स पता चल जाएगा।
माय जियो एप से कैसे जानें स्टेटस
स्टेटस पता करने का दूसरा तरीका माय जियो एप है। इसके लिए जियो एप में जाकर फ ोन का स्टॉक्स पता कर सकते हैं। यह फ ोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 2.4 इंच का क्यूडब्ल्यूवीजी, डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240/320 है। यह फोन 1.2 गीगाहट्र्ज स्प्रेडट्रम 9820/८905 डूयल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली 400 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पैनल पर वीजिए कैमरा मौजूद है।
200 एमएच की बैटरी
फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 12 घंटे तक का टॉक टाइम और 15 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीईए ब्लूटूथ आदि दिया है।
Updated on:
28 Aug 2017 05:49 pm
Published on:
28 Aug 2017 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
