5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिद्ध है ये नवग्रह मंदिर, पूजन के लिए कई माह पहले से हो जाती है बुकिंग

पूजन के लिए कई माह पहले से हो जाती है बुकिंग

less than 1 minute read
Google source verification
Navagraha Mandir Khargone News

Navagraha Mandir Khargone News

खरगोन।
आम जीवन में ज्योतिष और ज्योतिषियों का महत्व बढ़ता जा रहा है। कुंडली देखकर विश£ेषण करना और अपने भविष्य के बारे में हर कोई जानना चाहता है। कुंडली में नवग्रहों की स्थिति के आधार पर ज्योतिषी भूत, वर्तमान और भविष्य के बारे में जानकारी देते हैं। सभी प्रकार के ज्योतिष शास्त्रों में यह साफ तौर पर कहा गया है कि कुंडली में नवग्रह ही जीवन की रूपरेखा तय करते हैं। यही कारण है कि लोग नवग्रहों को प्रसन्न रखना चाहते हैं और इसके लिए पूजा-पाठ आदि कर-कराते हैं।


अलग-अलग ग्रहों की अलग-अलग पूजा की जाती है। कुछ स्थानों पर नवग्रह मंदिर भी हैं जहां सभी ग्रहों की एक ही स्थान पर पूजा की सुविधा रहती है। एक ऐसा ही स्थान शहर में भी है। शहर में भी एक नवग्रह मंदिर है जोकि पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है। यहां आम दिनों में भी भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है। यह सिद्ध स्थान माना जाने लगा है। मकर संक्रांति पर्व पर तो यहां सुबह से ही भक्तों की कतार लग गई थी। सुबह से ही दर्शनार्थियों और पूजा करनेवालों की लंबी कतारें मंदिर परिसर के बाहर लगी।


दरअसल यहां इस दिन नवग्रहों की विशेष पूजा की परंपरा चली आ रही है। नौ ग्रहों का पूजन कर श्रद्धालुओं द्वारा पंडितों से सत्यनारायण की कथा करवाई जाती है। इसके लिए कई माह पहले से ही पंडितों और स्थान की बुकिंग कर ली जाती है। इस दिन यहां करीब 150 जगहों पर सत्यनारायण की कथा अलग-अलग पंडितों द्वारा की जाती है। पूजन के बाद गुड़ तिल का दान भी किया जाता है।