
22 मार्च से शुरू होगी नवरात्रि और नवसंवत्सर, 9 दिन होगी माता की आराधना
खरगोन/बड़वाह. माता की आराधना का पर्व नवरात्रि इस बार 22 मार्च से शुरू हो रही है, इसी दिन से भारतीय नववर्ष यानी नवसंवत्सर भी प्रारंभ हो जाएगा। इस बार तिथियों की घट बढ़ नहीं होने के कारण पूरे 9 दिन ही माता की आराधना की जाएगी।
शक्ति की आराधना का महापर्व चैत्र नवरात्र 22 मार्च से प्रारंभ होगा। इस दिन से नवसंवत्सर 2080 भी आरंभ होगा। इस बार नवरात्र में कई योगों का महासंयोग बन रहा है। तिथि की घट.बढ़ नहीं होने से माता की आराधना पूरे नौ दिन होगी। शुक्ल और ब्रह्म योग में 22 मार्च को घट स्थापना के साथ मां शैलपुत्री की पूजा होगी। पर्व का पारायण 31 मार्च को होगा। नवरात्र बुधवार से शुरू हो रहे हैं।
दुर्गा सप्तशती के मुताबिक बुधवार को शुरू होने से माता का आगमन नौका से होगा, जो फसल, धन.धान्य और विकास के लिए लाभकारी रहेगा। पंडित अखिलेश गौतम ने बताया, चैत्र नवरात्र में इस बार तीन सर्वार्थ सिद्धि, तीन रवि योग, दो अमृत सिद्धि योग, दो राजयोग और गुरु पुष्य नक्षत्र का संयोग भी बनेगा। नवरात्र में पड़ रहे शुभ योगों में खरीदारी फलदायक रहेगी। इस दौरान घरों और मंदिरों में देवी मां की विशेष पूजा.अर्चना होगी। हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मातारानी के दर्शनों को पहुंचेंगे।
22 मार्च को गुड़ी पड़वा, 23 को सिंधारा दूज, 24 को गणगौर तीज, 25 मार्च को विनायक चतुर्थी, 29 को महाअष्टमी और 30 मार्च को श्रीराम नवमी पर्व मनाया जाएगा। इस दिन शहर के श्रीराम जानकी मंदिर में दोपहर ठीक 12 बजे श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसी दिन शाम को गाजे.बाजे के साथ साथ शोभायात्रा भी निकाली जाएगी।
Published on:
18 Mar 2023 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
