15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज खरगोन के किसान संतोष को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे सम्मानित

एक एकड़ से कम रकबे में बोया छह किलो गेहूं, 44 क्विंटल मिली उपज

less than 1 minute read
Google source verification
Prime Minister Narendra Modi will honor Khargone farmer Santosh

Prime Minister Narendra Modi will honor Khargone farmer Santosh


खरगोन. किसान को धरती का भगवान यं ही नहीं कहा जाता। किसान मिट्टी से सोना कैसे पैदा करता है इसका ताजा उदाहरण कसरावद तहसील के ग्राम अहिरधामनोद में देखने को मिला। यहां के किसान संतोष यादव ने एक एकड़ से कम (0.397 हेक्टेयर) जमीन में 6 किलो गेहूं श्री पद्धति से बोए। उसकी अच्छी तरह देख-रेख की। इसके बाद उसे यहां से 44 क्विंटल उपज मिली। उन्नत खेती का लाभ उसे हुआ। इस उपलब्धि पर किसान को गुरुवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के तुमकुर में सम्मानित करेंगे।

कसरावद तहसील के ग्राम अहिरधामनोद के किसान संतोष शोभाराम गुरुवार को कर्नाटक राज्य के तुमकुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सम्मानित होंगे। वर्ष 2016-17 में प्रदेश को कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उसके बाद भारत सरकार ने निर्णय लिया था कि प्रदेश में ऐसे किसानों को पुरस्कृत किया जाए जो सर्वाधिक उत्पादन करते है। पूरे प्रदेश से कृषि विभाग से सर्वाधिक उत्पादन करने वाले किसानों की जानकारी मांगी गई। कृषि उप संचालक एमएल चौहान ने बताया कर्नाटक राज्य के तुमकुर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में देशभर के किसान पहुंचे हैं। इसमें खरगोन का भी प्रतिनिधित्व हो रहा है। यहां किसान संतोष यादव को 2 लाख रुपए व प्रशस्त्रि पत्र से सम्मानित किया जाएगा। भारत सरकार से मिले पत्र के आधार पर संतोष यादव की जानकारी व दस्तावेज भेजे हैं। इसमें उन्हें रिकार्ड उत्पादन होने पर सर्वाधिक गेहूं उत्पादन करने वाले किसान के रूप में उन्नतशील किसान का पुरस्कार दिया जाएगा।