खरगोनPublished: Oct 12, 2022 04:46:02 pm
Faiz Mubarak
सांप जलूद में राम मंदिर प्रांगण में निकला था, जिसे वन्य प्राणी संरक्षक संस्था 'थैंक्यू यू नेचर' वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने रेस्क्यू किया है।
खरगोन. सामान्य तौर पर सांप को देखकर जहां लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। वहीं, लूद में राम मंदिर प्रांगण में करैत प्रजाति (सफेद ) दुर्लभ सांप देखा गया। सांप जलूद में राम मंदिर प्रांगण में निकला था। जिसे स्थानीय रहवासी पंकज सिंह सोलंकी ने देखकर वन्य प्राणी संरक्षक संस्था थैंक्यू यू नेचर वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों को सूचना दी। रात करीब साढ़े 9 बजे टीम यहां पहुंची और सांप को पकड़कर वन विभाग को सौंपा।