9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाम के शहरी, न बिजली पहुंची न सड़क बनी, सुविधाओं को मोहताज रहवासी

मांगरुल रोड पर आशियाना कॉलोनी के रहवासियों ने बताई परेशानी

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Amit Bhatore

Mar 10, 2024

नाम के शहरी, न बिजली पहुंची न सड़क बनी, सुविधाओं को मोहताज रहवासी

नाम के शहरी, न बिजली पहुंची न सड़क बनी, सुविधाओं को मोहताज रहवासी

नाम के शहरी, न बिजली पहुंची न सड़क बनी, सुविधाओं को मोहताज रहवासी

-मांगरुल रोड पर आशियाना कॉलोनी के रहवासियों ने बताई परेशानी


खरगोन. मांगरुल रोड पर बनी आशियाना कॉलोनी के रहवासी बुनियादी सुविधाओं को मोहताज हो गए हैं। कॉलोनी में भूखंड लेने के वक्त कॉलोनाइजर ने सर्व सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। परंतु घर बनाने के बाद से ही रहवासी बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे हैं। हालात यह है कि कॉलोनीवासी अंधेरे में रहने को मजबूर हो रहे हैं। कॉलोनी में अब तक विद्युत लाइन नहीं आई है। मजबूरी में रहवासी खेतों की सिंचाई के लिए लगाए फीडर से लाइट कनेक्शन लेकर काम चला रहे हैं। सिंचाई की लाइन हाेने से दिन में सिर्फ आठ घंटे ही बिजली मिल रही है। शेष समय बिना बिजली के रहवासी रहने को मजबूर है। यही नहीं कॉलोनी में सड़क व नालियां भी नहीं बनी है। पेयजल के लिए नलकूप खनन किए हैं। कॉलोनी के अकलीम खान ने बताया कि भूखंड विक्रय करते समय कॉलोनाइजर ने सड़क, बिजली, पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही थी। कॉलोनी में करीब 300 भूखंड है। सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने पर कलेक्टर कार्यालय में भी शिकायत की थी।

सिर्फ आठ घंटे मिल रही बिजली

24 घंटे में सिर्फ आठ घंटे बिजली मिलती है। सड़क, नाली व पेयजल की सुविध भी नहीं है। ग्राम पंचायत मांगरुल, नगर पालिका व कलेक्टर कार्यालय में भी शिकायत की। परंतु सुविधाएं नहीं मिली। -अकलीम खान, रहवासी आशियाना कॉलोनी, खरगोन

बारिश में बढ़ती है मुसीबत

मांगरुल ग्राम पंचायत में टैक्स जमा करने के बावजूद सुविधाएं नहीं मिल रही है। बारिश के दिनों में कॉलोनी में कीचड़ जमा हो जाता है। रास्ते पर चलना भी मुश्किल होता है। सुविधाएं नहीं मिल रही है। -रुक्मणिबाई, रहवासी, अाशियाना कॉलोनी, खरगोन

न शहर के हुए न गांव के

शहर में रहने के लिए घर बनाया था। परंतु सुविधाएं नहीं मिल रही है। ऐसा लग रहा है ना शहर के हो सके न गांव के हो पा रहे हैं। शिकायत के बावजूद अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। -आकाश शर्मा, रहवासी, आशियाना कॉलाेनी, खरगोन

बच्चों को नहीं हो रही पढ़ाई

दिन व रात में अलग-अलग आठ घंटे ही बिजली मिलती है। बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती है। मजबूरी में मोमबत्ती जलाकर खाना बनाना पड़ता है। सड़क व नाली नहीं होने से परेशानी होती है। -सइदा बी, रहवासी, आशियाना कॉलोनी, खरगोन

चल रही है प्रक्रिया

शहर की कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए सर्वे कार्य किया जा रहा है। आशियाना कॉलोनी की जानकारी ली जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। -पल्लवी पाल, सहायक यंत्री, नगर पालिका, खरगोन