27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिरिया क्षेत्र में सबलगढ़ महादेव मंदिर में उमड़ा जनसैलाब, सेल्फी के चक्कर में युवक की मौत

पांच हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटी, पुलिस को नहीं लगी कानोंकान खबर, घटना के बाद आनन-फानन में शव को अस्पताल लाए

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Hemant Jat

Jul 26, 2020

Khargone, Khargone, Madhya Pradesh, India

पहाडिय़ों के बीच बसे मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ा हूजूम।

खरगोन.
नागपंचमी पर जहां प्रदेश सहित जिले के प्रमुख मंदिर बंद रहे, तो वहीं आदिवासी अंचल की झिरन्या तहसील में चिरिया से करीब 15 किमी दूर सबलगढ़ महादेव में ग्रामीणों का भीड़ उमड़ पड़ी। यहां शनिवार को सुबह से ही मेला सा नजारा देखने को मिला। इसी दौरान दोस्तों के साथ पहाड़ी पर चढ़कर सेल्फी लेने के चक्कर मुकेश पिता बख्तावर (22) निवासी ग्राम मोगरगांव की खाई में गिरने से मौत हो गई। इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस की नींद टूटी। जिसके बाद आनन-फानन में शव को खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए झिरन्या अस्पताल भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए जिले में सितंबर तक 144 धारा एवं सभी धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। जिससे कोई भी धार्मिक केंद्रो पर भीड़ न लगे और अपने घरों में ही पूजा करने के निर्देश दिए गए। परंतु इसके विपरीत नागपंचमी पर भक्तों ने सारे नियम ही तोड़ दिए । बड़े मंदिरों में रोक लगी तो शहर की भीड़ गांवों के छोटे मंदिरों में उमड़ी। जिससे लॉक डाउन के सारे नियम टूटे। किसी ने भी मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया

पांच हजार लोगों की भीड़ लगी
सतपुड़ा की वादियों में बसा सबलगढ़ महादेव मंदिर में नागपंचमी के दिन सुबह से भक्तों का आना-जाना प्रारंभ हो गया था। देखते-देखते दोपहर तक हजारों की संख्या में भीड़ इक_ा हो गए। लगभग पांच हजार लोग पहुंचे थे। ग्रामीणों की टोलियां सुबह से ही चिरिया से होकर गुजर रही थी, लेकिन इन्हें रोकने के लिए न तो कोई प्रशासनिक नुमाइंदा नजर आया और ना ही पुलिस ने कोई प्रयास किया। ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच-सचिव, पटवारी अथवा अन्य मैदानी अमले की तरफ से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना नहीं दी गई। यही करण है कि इतनी बड़ी भीड़ यहां इक_ा हो गए।

खटिया से रस्सी बांधकर शव को निकाला
सबलगढ़ मंदिर का रास्ता दुर्गम एवं झाडिय़ों एवं गहराई व पथरीला है । इसी के चलते युवक सेल्फी में जान गंवा बैठा। बीट प्रभारी हिम्मत पटेल ने बताया कि उक्त घटना मंदिर से दो-तीन किमी पहले की है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवक को ढूंढा गया। सौ फीट नीचे खाई में शव पड़ा था। इसे खटिया पर रस्सी बांधकर जैसे-जैसे ऊपर लाया गया। रविवार को पोस्टमार्टम होगा।

जानकारी नहीं
घटना की जानकारी नहीं है। आप से सूचना मिली, पता करता हूं।
शैलेंद्रसिंह चौहान, एसपी खरगोन