16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश का सबसे अनूठा मंदिर, प्रवेश करते ही सुनाई देगा मंत्र, इंद्र करते हैं पुष्पवर्षा

सबसे अनूठा मंदिर

2 min read
Google source verification
Sanawad Digambar Jain Mandir

Sanawad Digambar Jain Mandir

सनावद. नगर में एक भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। इसके लिए श्री 1008 नेमिनाथ दिगंबर जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत मंगलवार से हुई। इस पांच दिवसीय महोत्सव का समापन 12 जनवरी को होगा।


खरगोन रोड स्थित लाल पगड़ी वालों की बाड़ी में महोत्सव में पांच हजार श्रद्घालुओं के लिए विशाल पंडाल लगाया है। इसमें प्रवचन पंडाल और भोजन पंडाल अलग-अलग रहेंगे। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के आवास, भोजन, वाहन पार्किंग आदि के लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए हैं। यातायात नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए हैं। महोत्सव के सूत्रधार बाल ब्रह्मचारी प्रतिष्ठाचार्य पंडित जतीश शास्त्री ने बताया कि विराट पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन सनावद नगर ही नहीं अपितु संपूर्ण निमाड़ के लिए गौरव का विषय है। महोत्सव में देश के कई राज्यों से जैन धर्मावलंबी बड़ी संख्या में भागीदारी करेंगे।


नवनिर्मित जिन मंदिर की विशेषताएं
शास्त्री ने बताया कि दिगंबर जैन समाज द्वारा तीन मंजिला जिन मंदिर का निर्माण किया है। मंदिर का निर्माण राजस्थान के लाल पत्थर से किया है और मंदिर को दक्षिण के सुप्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर की तरह गोपुर शैली में निर्मित किया। दीवारों पर राजस्थान के कलाकारों ने नक्काशी की है। मंदिर शिखर 31 फीट ऊंचा है। तीन मंजिलें मंदिर में सीमंधर समवशरण, पंचतीर्थ जिनवाणी मंदिर, मानस्तंभ, महावीर स्वामी मंदिर, पंचपरमेष्ठी मंदिर, सम्मेद शिखर के ससथ पंचतीर्थ की रचना, स्वाध्याय भवन निर्माण किया।


भारत वर्ष में अनूठा होगा
यह मंदिर अपने आप में भारत वर्ष में अनूठा है। मंदिर निर्माण समिति ने देश के विभिन्न जैन मंदिरों का अवलोकन कर सभी मंदिरों की विशेषताओं को बड़े परिश्रम से इस मंदिर में बखूबी समाहित किया है। इंजीनियर विनोद कुमार मलकापुर ने मंदिर का डिजाइन तैयार किया है। मंदिर में भगवान महावीर, नेमिनाथ एवं पाŸवनाथ भगवान की सुंदर मूर्तियां वियतनाम से लाए गए उच्च गुणवत्तापूर्ण मार्बल से निर्मित की गई हैं।


भगवान महावीर का दिव्य संदेश सुनाई देगा
शास्त्री ने बताया कि जैन समाज के सबसे बड़े सम्मेद शिखर धाम का लघु स्वरूप भी मंदिर में बनाया गया है। मंदिर की तीसरी मंजिल पर प्रवेश करते ही भगवान महावीर का दिव्य संदेश श्रद्धालुओं को सुनाई देगा। मंदिर में प्रवेश करते ही णमोकार मंत्र सुनाई देगा और कमल पर विराजमान भगवान पर इंद्र पुष्पवर्षा करते हुए दिखाई देंगे। इसके लिए मंदिर में सेंसर स्थापित किए गए हैं। इस मंदिर में संपूर्ण जैन धर्म की झांकी दृष्टिगोचर होगी।