20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनसनीखेज : 77 साल के बुजुर्ग पिता ने बेटे की हत्या कर किया सरेंडर, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

40 साल के बेटे की हत्या कर थाने पहुंचा पिता बोला..वो मुझे 10 साल से मारने की कोशिश कर रहा था...

2 min read
Google source verification
khargone.jpg

खंडवा. खंडवा में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग पिता ने अपने ही हाथों से अपने जवान बेटे का कत्ल कर डाला और फिर खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। खून से लथपथ हालत में थाने पहुंचे पिता ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को घटना की जो वजह बताई है वो हैरान कर देने वाली है। पिता के साथ हाथ और गर्दन पर कट के निशान हैं और उसे भी कई जगह चोटें आई हैं जिसके कारण पुलिस हिरासत में उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पिता ने बेटे के खून से रंगे हाथ
घटना खरगोन जिले के बड़वाह थाना इलाके के आगरवाड़ा की है जहां रहने वाले 77 साल के बुजुर्ग छतर सिंह ने बुधवार की दोपहर करीब 12.30 बजे पारिवारिक विवाद के चलते अपने 40 साल के बेटे राकेश की चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया गया है कि छतरसिंह का अपनी पत्नी के साथ विवाद हो रहा था इसी दौरान बेटा राकेश घर पर आ गया इसके बाद छतर सिंह का बेटे राकेश से भी विवाद हुआ और इसी विवाद में छतरसिंह ने चाकू उठाकर बेटे राकेश पर हमला कर दिया। बेटे को खून से लथपथ देख छतर सिंह की पत्नी कुसुमबाई ने पड़ोसियों को आवाज लगाई। जब तक पड़ोसी घर में पहुंचे छतरसिंह वहां से जागा, पड़ोसियों की मदद से मां कुसुमबाई बेटे राकेश को लेकर अस्पताल पहुंची जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- हे भगवान ! पानी मंगाने के बहाने ससुर ने बहू से की हैवानियत

पिता ने थाने में किया सरेंडर
बेटे को मौत के घाट उतारने के बाद पिता छतरसिंह सीधे थाने पहुंचा। खून से लथपथ कपड़े और घायल हालत देख पुलिस ने जब छतरसिंह की बात सुनी तो हैरान रह गई। छतरसिंह ने सरेंडर करते हुए पुलिस से कहा कि मैंने उसे मार दिया। अब आप भले ही मुझे फांसी पर चढ़ा दो। मैं मरने को तैयार हूं। बेटा पिछले 10 साल से मुझे जान से मारने की कोशिश कर रहा था। इसलिए मैंने उसे मार डाला। आरोपी छतरसिंह के हाथ और गर्दन पर कट के निशान हैं। वहीं उसके चेहरे पर काफी सूजन है। जिसके कारण उसे अस्पताल ले जाया गया। वहीं पत्नी ने पति के खिलाफ बेटे की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है।

देखें वीडियो- एसपी ऑफिस में आरक्षक ने अधिकारी के सामने फाड़ी अपनी वर्दी