23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नन्हें कंठों से निकले गायत्री मंत्र, गुरुग्राम में बिखरी अलौकिक छटा

श्रीश्री 100 पूर्णानंद बाबा की तपोस्थली गुरुग्राम बेडिय़ाव में जारी है गायत्री पुरश्चरण महायज्ञ, युवाओं के साथ बाल पंडित भी बने सहभागी

2 min read
Google source verification
नन्हें कंठों से निकले गायत्री मंत्र, गुरुग्राम में बिखरी अलौकिक छटा

गुरुग्राम बेडिय़ाव में चल रहे अनुष्ठान में आहुतियां देते पंडित

खरगोन धर्म, संस्कार को पोषित करने वाले अनुष्ठानों में अपनी उम्र से बड़ेे विद्वानों को देख नन्हें पंडित भी आगे आए हैं। ऐसा ही कुछ नजारा श्रीश्री 1008 पूर्णानंद बाबा की तपोस्थली गुरूग्राम बैडियाव में इन दिनों नजर आ रहा है। यहां चल रहे गायत्री पुरष्चरण महायज्ञ में वेद, शास्त्रों के ज्ञाता ब्राह्मणों के साथ 10 से 16 बर्ष की किशोरावस्था वाले विद्यार्थी भी मंत्रों का जाप कर यज्ञ में आहुति दे रहे हैं। बुधवार को भी विधिपूर्वक पूजन-अर्चन व हवन हुआ।
श्रीश्री 1008 श्री पूर्णानंबाबाजी सेवा संस्थान के दिलीप चौहान, राधेष्याम पाटीदार ने बताया सप्ताहभर के इस आयोजन में शामिल लगभग 150 ब्राह्मणों में संस्कृत पाठशाला महेष्वर के विद्यार्थी आयूष शर्मा, कुशाग्र जोशी, अमन शर्मा, पीयूष उपाध्याय, आशीष मोयदे सहित लगभग 25 विद्यार्थी रोजाना जाप कर रहे हैं। उनके सहपाठी दीपांशू भटट, वेदांश जोशी, धीरज परसाई, लक्की भट्ट, प्रखर पंड्या आदि आहुति दे रहे हंै। शहर के पंडित निशांत परसाई, निखिलेश वोरे, प्रशांत वोरे, अनुराग भट्ट, दीपक भट्ट आदि अनुष्ठान की विभिन्न व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं।
तड़के चार बजे से शुरू हो जाती है तैयारी
महायज्ञ के परिदृष्ठा पंडित पंकज शर्मा ने बताया शहर से लगभग 8 किमी दूर इस वृहद धार्मिक आयोजन की तैयारी तड़के चार बजे से की जा रही है। त्रिकाल संध्या की पहले, प्रात: संध्या के बाद यज्ञशाला में स्थापित प्रधान पीठ, गणेश पीठ, गोर्यादि मातृका, सप्तघृत मंडल, रूद्र कलश, नवग्रह मंडल, वर्धिनी कलष, भैरव मंडलम, वास्तु मंडलम आदि का नित्य पूजन किया जा रहा है। इसके बाद स्वाहाकार शुरू होता है जो शाम 6 बजे तक जारी रहता है।
वेदों का हो रहा पाठ
इस चार दिनी धार्मिक अनुष्ठान में आरती के बाद ब्राह्मणों द्वारा सामवेद, यजुर्वेद, अथर्ववेद, ऋग्दवेद का पाठ किया जा रहा है। सेवा संस्थान के राजेश मिश्रा, मधुसुदन यादव, महिमाराम पाटीदार, चंद्रषेखर पंड्या, संजय परसाई, अनिल जोशी, दिलीप जोशी, रजनीकांत जोशी, सतीष भट्ट, शरद उपाध्याय, दीपक घोड़े, सहित बैडिय़ाव के अनेक सेवाभवी ग्रामीण विभिन्न व्यवस्थाओं में जुटे हैं।