
,,
खरगोन। यहां के पहाड़ों में भी एक शिवालय है, जो देश-दुनिया के श्रद्धालुओं की आस्था का केद्र हैं। यहां पर पहुंचने का रास्ता बेहद दुर्गम है। पहाड़ के भीतर गुफा में स्थित शिवलिंग का प्रतिदिन बूंद-बूंद पानी से प्राकृतिक रूप से अभिषेक होता रहता है। महाशिवरात्रि के लिए भी सतपुड़ा की तलहटी में बसे सिरवले महादेव मंदिर में तैयारी अभी से शुरू हो गई है। यहां पर मेला भी लगाया जाने वाला है। इधर, दुर्गम रास्तों को भी सरल कर दिया गया है।
शिवलिंग और गुफाओं रहस्य
सिरवेल महादेव मंदिर वर्षो पुरानी प्राकृतिक धरोहर है । लोहे की सीढ़ी से चढ़कर गुफा में जाना होता है। जहां शिवलिंग विद्यमान है। जिस पर स्वयं प्रकृति द्वारा अभिषेक के रूप में बूंद-बूंद पानी शिवलिंग पर गिरता है। मंदिर में पार्वतीजी, नंदी हनुमानजी की प्रतीमा स्थापित है। यहां एक गुफा से साथ अलग-अलग रास्ते जाते है।
नई सीढ़ियों से होंगे दर्शन
महाशिवरात्रि पर प्राचीन सिरवेल महादेव मंदिर में नई सीढ़ियों से श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। ऐसी व्यवस्था की जा रही है। दिशा की बैठक में यह जानकारी जिपं सीईओ ज्योति शर्मा ने बताया कि सिरवेल महादेव मंदिर स्थित क्षेत्र में सीढ़ियों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को महाशिवरात्रि से पूर्व कर लिया जाएगा। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को नई सीढ़ियों से दर्शन करने में सुविधा मिलेगी। सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर निर्माण कार्य की घोषणा की थी। मास्टर प्लान नक्शे के मुताबिक ही सीढ़ियों का निर्माण होना चाहिए। जिले में गत वर्ष बनकर तैयार हुए अमृत सरोवरों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन कराया गया।
सीईओ शर्मा ने कहा कि जिले में 150 अमृत सरोवर निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। इनकी सूची बना ली गई है। सीएमएचओ ड़ा. डीएस चौहान ने बताया है कि शासन द्वारा सिकलसेल अभियान प्रारंभ हुआ है और पोर्टल भी बनाया है। दिसम्बर तक 129 सिकलसेल शिविरों के आयोजन हुए है जिसमें 8 हजार से अधिक की स्क्रीनिंग में 641 पॉजिटिव निकले है। सामाजिक न्याय विभाग की प्रभारी अधिकारी संयुक्त कलेक्टर शिराली जैन ने बताया कि सिकलसेल और हेमोफोबिया के पॉजिटिव रोगियों को 600 रुपए प्रतिमाह पेंशन देने का प्रावधान भी है। सर्वे के बाद चिन्हित रोगियों को पेंशन दिलाने के निर्देश दिए है।
Updated on:
21 Jan 2023 06:35 pm
Published on:
21 Jan 2023 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
