25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी समारोह में अचानक 200 फीट ऊंचा उड़ गया मंडप और खाने का टेंट!- देखें वीडियो

- बवंडर की तीव्रता के आगे हर किसी को माननी पड़ी हार

3 min read
Google source verification
flying_tants.png

खरगोन। मध्यप्रदेश में अभी चंद दिनों से बदले मौसम के साथ अचानक आई गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। ऐसेे में शुक्रवार को खरगोन जिले में एक शादी के दौरान अचानक आए बवंडर ने समारोह का मजा किरकिरा कर दिया।

जानकारी के अनुसार यह शादी खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर झिरन्या थाना क्षेत्र के कुसुंबिया गांव में हो रही थी। जहां अचानक आसमान में मचे बवंडर से टेंट 200 फीट ऊंचाई तक पतंग की तरह उड़ गए। यहां आपको इस बात की भी जानकारी दे दें कि इस शादी सामारोह में 45 बॉय 45 का टेण्ट, मंडप और खाने का टेंट लगा था। जो देखते ही देखते तिनके की भांति हवा में उड गया।

इस दौरान टेंट को पकड़कर कुछ लोगों ने इसे उडने से रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन सब असफल रहा। दरअसल यहां आए बंवडर की गति इतनी अधिक थी कि उसे लोग देखते ही कई लोग वहां से भाग खड़े हुए। इस पूरी घटना का कुछ लोगों द्वारा वीडियो भी बना लिया गया।

जबरदस्त बवंडर
यहां शादी की तैयारी में लगे लोग अचानक आए बवंडर के संबंध में कुछ समझ पाते इससे पहले ही बवंडर की चपेट में यहां लगे टेंट, मंडप और खाने के टेंट आ गए। यह देख लोगों ने टेंट को उडने से बचाने के लिए लोहे के पाइपों को पकड़ लिया लेकिन बवंडर की तीव्रता को देखकर बराती और घराती भी कुछ ही देर में टेंट को छोड़कर भाग गए।

करीब 200 फीट ऊपर जा पहंचा टेंट
बवंडर की तीव्रता इतनी अधिक थी कुछ ही समय में वह टेंट को करीब 200 फीट की ऊंचाई तक उड़ाकर ले गया। वहीं इस दौरान कुछ लोगों द्वारा इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया, जिसके बाद ये वायरल हो गया। बवंडर की तीव्रता से उडा इसे टेंट का एक हिस्सा करीब 200 फीट की ऊंचाई तक जाने के बाद 11 केवी की विद्युत लाइन के तारों पर आ गिरा। यह देख ग्रामीणों ने तुरंत बिजली को सप्लाय बंद करवाया। ग्रामीणों की इस सतर्कता के चलते यहां कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इसके बाद लोहे के कई पाइप तीव्रता के साथ नीचे आने के चलते क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिसके चलते इनसे बचने के लिए लोग इधर-उधर भागते रहे।

खेत में लगा था टेंट
जानकारी के अनुसार गांव के टेरसिंह सुमाल की बेटी के विवाह के आयोजन के लिए ये टेंट खेत में टेंट लगाया गया था। जहां ग्राम पिछडिया निवासी दूल्हा राकेश अपनी बारात को लेकर पहुंचा था, ऐसे में लग्न के बाद मेहमानों को भोजन कराने की प्रक्रिया शुरू हो ही रही थी, कि अचानक आए इस बवंडर ने शादी समारोह की व्यवस्था को पूरी तरह से चरमरा दिया, गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

कथा का पंडाल भी आया था आंधी तूफान की चपेट में-
ज्ञात हो अभी कुछ समय पहले ही इंदौर के देपालपुर में चल रही सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भी तेज आंधी व बारिश के कारण यहां का कथा पंडाल भी पूरी तरह से उखड़ कर गिर गया था। उस समय जो जानकारी समाने आई थी उसक अनुसार उस वक्त वहां पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए 70-80 हजार लोग पहुंचे हुए थे। राहत की बात रही थी कि यहां जनहानि नहीं हुई है।

दरअसल देपालपुर में उस दिन तेज आंधी के साथ ही बारिश हुई। जिसके कारण देपालपुर में हो रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भी खलल पड़ गया था और कथा स्थल पर लगाया गया विशाल पंडाल धराशायी हो गया था। यहां पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए हजारों की संख्या में जो भीड़ पहुंची थी वो इस तेज आंधी व बारिश के दौरान गिरते हुए पंडालों के बीच अपने आप को बचाते हुए नजर आई थी। ऐसे में यहां जिसे जहां पर सुरक्षित स्थान मिला उसने वहीं पर शरण ले ली थी। दरअसल यहां कथा समापन के दौरान आरती के बाद हवा आंधी और बारिश के चलते कथा पंडाल का टेंट गिर गया। इस दौरान कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई थी।