खरगोन.
अंग्रेजों के समय शुरू हुई डॉ. अंबेडकर नगर (महू) से सनावद के बीच चलने वाली मीटर गेज ट्रेन एक फरवरी से बंद होने जा रही है। यह ट्रेन १४६ साल पहले शुरू हुई थी। जिसे अब रेलवे ने बंद करने का निर्णय लिया है। दरअसल, रेलवे द्वारा गेज परिवर्तन के लिए महू- ओंकारेश्वर रेल खंड को एक फरवरी से बंद करने का निर्णय लिया है। जिसमें बलवाड़ा से ओंकारेश्वर के बीच ब्रॉडगेज अर्थ वर्क का काम शुरू होना है। मंगलवार को आखिरी बार ट्रेन पटरी पर दौड़ लगाते हुए सुबह सनावद पहुंची। जिस पर बैठकर लोगों ने अंतिम बार सफर किया। कई सालों से लोगों की यादें इस ट्रेन के साथ जुड़ी है। उल्लेखनीय है कि उत्तर से दक्षिण भारत को जोडऩे के लिए अंग्रेजों द्वारा महू से बलवाड़ा व्हाया खंडवा के लिए 1877 में रेल की शुरुआत की थीं। वहीं महू से पातालपानी तक चलने वाली हेरिटेज ट्रेन को भी रविवार से बंद कर दिया है।
बलवाड़ा से ओंकारेश्वर के बीच अर्थ वर्क
जानकारी के अनुसार खंडवा से सनावद तक ब्राडगेज परिवर्तन पूर्ण हो चुका है। बीते दिनों इसका सीआरएस सर्वे भी पूरा हो गया है। अब बलवाड़ा से ओंकारेश्वर का काम शुरू होगा। रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि बलवाड़ा से ओंकारेश्वर के बीच में यह काम होना है। इस सेक्शन में घाट नहीं है। बलवाडा से महू के बीच घाट सेक्सन व गुफाएं आती है। यह प्रोजेक्ट कई सालों से लंबित है। महू से सनावद तक का काम प्रमुख रूप से होना है। वर्तमान में बलवाड़ा से काम शुरू होकर सनावद से मिलाया जाएगा।
वन विभाग से अनुमति का मिलने इंतजार
मीणा ने बताया तीसरे चरण में घाट सेक्सन में काम होना है। लेकिन अभी यह तय नहीं है कि यह कार्य कब आरंभ होगा। वन विभाग की अनुमति का इंतजार है। वैसे रतलाम डिवीजन में सबसे बड़ी गोलाई व मोड़ बलवाडा व चोरल के बीच है। मिणा के अनुसार इस प्रोजेक्ट में वन विभाग की काफी जमीन है जिसे लाइन बिछाने के लिए अधिगृहित किया जाना है।
स्टॉफ किया जाएगा ट्रांसफर
रेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महू-सनावद गेज परिवर्तन परियोजना के पुराने सर्वेक्षण के आधार पर लाइन बदली जाएगी। अभी रेलों को तेज ढलान से होकर गुजरना पड़ता। इससे रेल यातायात में बाधाएं पैदा होती। बलवाड़ा ,बड़वाह, चोरल का रेल्वे स्टाफ आवश्कता अनुसार अन्य स्टेशनों पर भेजा जाएगी।
दो गांवों में आवागमन होगा प्रभावित
रेल सुविधा बंद होने से पातालपानी व कालाकुंड इन दो ग्रामों में आगवामन प्रभावित होगा। यहां यातायात के लिए रेल मार्ग के अलावा कोई साधन नहीं है। हेरिटेज ट्रेन बंद होती है, तो यहां के सैकड़ों ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कतें उठाना पड़ेगी।
विस्तार होगा
बलवाड़ा से ओंकारेश्वर के बीच अर्थवर्क का काम जल्द शुरू होना है। टे्रन संचालन बंद करने का निर्णय लिया गया है। पुरानी लाइन हटेगी, स्टेशन विस्तार होगा। समय विभाग तय करेगा। कितने समय बाद यह ट्रेक चालू होगा, यह बता पाना अभी मुश्किल है।
खेमराज मीणा, पीआरओ रतलाम मंडल