14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां बदमाशों ने पहले की पूजा-पाठ, अगरबत्ती लगाई और फिर चुराए आभूषण व नकदी

चोरी की वारदात घर में घुसते ही बदमाशों ने लगाई अगरबत्ती ताकि धंूए से न खुले पड़ोसियों की नींद और चुरा ले गए सवा लाख नकदी सहित आभूषण, बिस्टान रोड स्थित ब्रज विहार कॉलोनी में मेडिकल संचालक के सूने मकान में हुई चोरी, ताले तोड़कर अंदर घुसे बदमाश

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Gopal Joshi

Nov 21, 2019

Theft incident

खरगोन. भगवान के सामने बदमाशों ने अगरबत्तियां लगाई।

खरगोन.
शहर में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार-बुधवार की रात बिस्टान रोड स्थित ब्रज विहार कॉलोनी में मेडिकल संचालक के सूने मकान में भी बदमाशों ने ताले चटकाएं और लाखों की चोरी को अंजाम दिया। बदमाश इतने शातिर थे कि उन्होंने घर में दाखिल होने से पहले अगरबत्ती लगाई ताकि उसके धंूए से पड़ोसियों की नींद न खुले। इसके बाद उन्होंने बारी-बारी से घर में रखी सारी अलमारियां खंगाली और यहां से सवा लाख नकदी और बेशकीमती आभूषण चुरा ले गए। चोरी का खुलासा बुधवार सुबह ५.३० बजे हुआ जब परिजन घर पहुंचे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया।
मकान मालिक पंकज मालवीया ने बताया वह पारिवारिक काम से इंदौर गए थे। परिवार के अन्य सदस्य बीमार परिजन को देखने खंडवा गए थे। घर सूना था। इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने धावा बोला। मालवीया ने बताया बुधवार सुबह करीब ५.३० बजे जब वह इंदौर से लौटे तो मुख्य गेट का ताला नीचे बरामदे में पड़ा था। शक होने पर मालवीया ने पड़ोसी कमलेश चौहान को बुलाया। दोनों ने डायल १०० पर फोन लगाकर पुलिस को बुलाया। जवानों के आने के बाद सभी अंदर दाखिल हुए तो चोरी का पता चला।

गेट का इंटरलॉक नहीं खुला तो काट दिया
मालवीया ने बताया मुख्य गेट पर इंटरलॉक भी लगा है। बदमाशों से यह नहीं खुला तो उन्होंने गेट को ही काट दिया और अंदर हाथ डालकर फिर उसे खोला। बदमाश यहां अलमारी में रखे सवा लाख रुपए नकदी सहित सोने की चेन, मंगलसूत्र, इयर रिंग, चांदी के पायजेब सहित बच्चे के गुल्लक में रखे करीब १० हजार रुपए चुरा ले गए।

बैंक में जमा करने के लिए रखी थी राशि
मालवीया ने बताया मंगलवार को इंदौर जाने केे चक्कर में वह १.२५ लाख रुपए जमा नहीं कर पाए और घर पर ही रख गए। लेकिन बैंक में जमा करने से पहले ही बदमाश चुरा ले गए।

भगवान के सामने लगाई अगरबत्ती
बदमाशों ने चोरी से पहले घर में अगरबत्ती लगाई। पुलिस का तर्क है कि शायद इसके धंूए से पड़ोसियों की नींद न खुले इस कारण अगरबत्ती लगाई गई थी। इसके अलावा बदमाश पूरे घर को पिकदान बना गए। हॉल सहित कीचन में तंबाकू की पिक दिखी।

पूरा सामान बिखेर दिया
चोरी करने के लिए बदमाशों ने हर अलमारी व दीवान को खंगाला। सारा सामान बिखेर गए। कीचन में रखें सामान को भी देखा। जो सामान उनके काम का नहीं था, उसे वे वहीं छोड़ गए।

रैकी की आशंका
मालवीया ने बताया यह चोरी रैकी के आधार पर हुई है। बदमाशों को यह पता था कि घर सुना कब रहेगा। संयोग से चोरी वाली रात चौकीदार भी नहीं आया था। इसका फायदा उठाते हुए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।