
खरगोन. खरगोन जिले के खुशियाला गांव में होली के दिन बाघ ने जिस किसान पर हमला किया था उसकी मौत हो गई है। बता दें कि गंभीर हालत में किसान को इंदौर रेफर किया जा रहा था जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी तरह गांव में किसान पर बाघ के द्वारा हमला किए जाने से दहशत का माहौल है और लोग घरों में दुबके हुए हैं। वन विभाग की टीम लगातार बाघ की मॉनिटरिंग कर रही है और इंदौर से बाघ पकड़ने के लिए टीम बुलाए जाने की बात भी सामने आई है।
बाघ ने किसान पर किया था हमला
बता दें कि खरगोन जिले के झिरन्या तहसील के आभापुरी अंबाडोचर गांव के नजदीक खुशियाला गांव के जंगल में बुधवार को होली के दिन बाघ ने गवला गांव के रहने वाले किसान संतोष भास्करे पर हमला कर दिया था। हमले में किसान संतोष बुरी तरह घायल हुआ था और उसे इलाज के लिए पहले उप स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना और फिर खंडवा रेफर किया गया था जहां से गुरुवार को उसे इंदौर रेफर किया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में संतोष की मौत हो गई। किसान पर बाघ के द्वारा हमला किए जाने की घटना से गांव में दहशत का माहौल है। कुछ लोगों ने खेतों में घूम रहे बाघ का वीडियो भी बनाया था जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया गया है कि किसान संतोष खेत जा रहा था तभी बाघ ने उस पर अटैक किया था तब तो किसी तरह संतोष ने किसी तरह संघर्ष कर बाघ से खुद को बचा लिया था लेकिन अब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
महाराष्ट्र की यावल सेंचुरी का है बाघ
अंदेशा लगाया जा रहा है कि जिस बाघ ने किसान संतोष पर हमला किया था वो महाराष्ट्र की यावल सेंचुरी का है। वो भटकते हुए यहां पर आ गया है। घटना की खबर लगने के बाद वन विभाग का अमला लगातार बाघ की मॉनिटरिंग कर रहा है और ग्रामीणों को भी अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। इंदौर से एक टीम भी वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए बुलाई है जो टाइगर का रेस्क्यू करेगी।
देखें वीडियो- देखें वीडियो- बाघिन से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ
Published on:
09 Mar 2023 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
