
नल जल योजना के तहत किया जा रहा था निर्माण
खरगौन. एमपी के खरगौन में एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार यहां एक निर्माणाधीन टंकी का छज्जा धराशायी हो गया। छज्जे के मलबे में कई लोग दब गए। हादसा होते ही मौके पर कोहराम मच गया।
पुलिस ने बताया कि कसरावद तहसील के ग्राम भोईन्दा में यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद ठेकेदार मजदूरों को लेकर धामनोद अस्पताल पहुंचा। बताया जा रहा है कि नल जल योजना के तहत यह निर्माण किया जा रहा था। सूचना के अनुसार हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 3 युवक घायल हुए हैं।
इस हादसे में मलबे में दबकर एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कुछ अन्य युवक घायल हो गए- मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत खरगोन जिले के कसरावद जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत भोईन्दा में टंकी का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान चढ़ाव धराशायी हो गया। चढ़ाव के मलबे में कई लोग दब गए। इस हादसे में मलबे में दबकर एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कुछ अन्य युवक घायल हो गए। बाद में इनमें से एक अन्य युवक की भी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि घायलों को पहले धामनोद के शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को इंदौर रेफर किया गया। हादसे में सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से मृतक व अन्य लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया। मृतकों के शव को पीएम के लिए धामनोद के शासकीय अस्पताल लाया गया।
Published on:
04 Mar 2023 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allखरगोन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
