खरगोन.
जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर खंडवा-बड़ौदा हाइवे पर शुक्रवार को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था। खरगोन के ट्रैक्टर शोरूम पर काम करने वाले सेल्स मैनेजर के साथ मारपीट कर दो लाख रुपए लूटे थे। पुलिस ने 36 घंटे के अंदर ही लूट की गुत्थी सुलझाई। रविवार को एसपी धर्मवीरसिंह यादव ने मामले का खुलासा किया। लूट का मास्टर माइंड मैनेजर का साथी ही निकला। घटना वाले दिन उसी ने फरियादी बनकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी और पुलिस को मनगढं़त कहानी बताई। लेकिन पुलिस ने उसी से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आया।
एसपी ने बताया 26 मई को बिस्टान रोड स्थित जॉन डिअर कंपनी के शोरूम के सेल्स मैनेजर नितिन व मैकेनिक के साथ ग्राम टेमरनी के पास रोड पर दिनदहाड़े दोपहर एक बजे दो बाइक से आए चार आरोपियों द्वारा मारपीट कर दो लाख रुपए लूटे और फरार हो गए थे। मामले में मैनेजर मारपीट में घायल सेल्समैन नितिन पिता लोभीराम वर्मा (23) निवासी बरसलाय को गंभीर चोंट आई थी। घटना के दौरान उसके साथ मैकेनिक मुजमम्मिल पठान साथ में था। उसी ने फरियादी बन रिपोर्ट दर्ज कराई।
मैनेजर व मैकेनिक के बयानों में अंतर
घायल सेल्स मैनेजर नितिन वर्मा व मैकेनिक मुजमम्मिल पठान से पुलिस ने अलग-अलग विस्तृत जानकारी ली गई। दोनों से पूछताछ मे प्राप्त विवरण मे विरोधाभास होने पर पुलिस टीम को मैकेनिक मुजमम्मिल के हाव-भाव संदिग्ध लगे। पुलिस शंका पर मैकेनिक मुजमम्मिल पठान से घटना के संबंध मे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो मैकेनिक ने अपने साथियों की मदद से घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
लूट में यह शामिल
इस लूट में नदीम रफीक खान (20) निवासी अमननगर खरगोन, अबरार उर्फ अब्बु जाहिद (28) निवासी गुरुवा दरवाजा तालाब चौक खरगोन, रिजवान इस्माइल (26) निवासी अमननगर खरगोन, मुज्जमिल शहनवाज (30) निवासी पालामंडी खरगोन व साहिद इदरीश (32) निवासी गुरुवा दरवाजा तालाब चौक खरगोन शामिल थे। पुलिस ने सभी को गिरफ़्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लूट के 1.43 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। पूछताछ जारी है।