27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो स्टोरी : शादी में शामिल होने गए मेहमानों को ऐसा क्या हुआ की रात 12 बजे मच गई खलबली

-पनीर सब्जी, पकोड़े और कस्टर्ड की उड़ाई दावत, इसके बाद ऐसे बिगड़े हालात की पहुंचे जिला अस्पताल

2 min read
Google source verification

खरगोन

image

Gopal Joshi

Feb 27, 2023

Video Story: What happened to the guests who went to attend the wedding

खरगोन. जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात करते एसडीएम।

खरगोन.
शहर के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बीती रात शादी समारोह में शामिल हुए मेहमान उत्साही दिखे। हर किसी ने यहां आयोजित स्नेहभोज में पनीर की सब्जी, पकोड़े और दूध से बना कस्टर्ड लिया। लेकिन आधी रात भोजन के बाद अधिकांश लोग फूड पाइजनिंग का शिकार हो गए। पेट में मरोड़ और उल्टी-दस्त से ग्रसित लोगों को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एक साथ इतने मरीज पहुंचे कि यहां भी पलंग कम पड़ गए।
शादी समारोह के स्नेहभोज से करीब 46 लोग उल्टी-दस्त (फूड पाइजनिंग) का शिकार हो गए। रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक एक के बाद एक मरीज जिला अस्पताल पहुंचने लगे। हालात यह रहे की बेड कम पड़ गए। कई मरीजों को जमीन पर गद्दा डालकर उपचार दिया गया। हालांकि सुबह तक सभी मरीजों की हालत में सुधार हो गया और कई लोगों को छुट्टी दे दी गई। पीडि़तों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। पीडि़तों के मुताबिक शादी में सैंकड़ों लोग शामिल हुए थे। इसमें रिश्तेदारों सहित कॉलोनीवासी भी आए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ओम नारायण सिंह ने रविवार सुबह अस्पताल पहुंचकर यहां उपचाररत मरीजों के हाल जाने।

रात 12 बजे बाद बिगड़े हालात
अस्पताल में उपचाररत लीलू पाटीदार सोनीपुरा, कृतिका, विदूषी न्यू हाउसिंग बोर्ड आदि ने बताया वे शनिवार रात मोहन पाटीदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे। यहां भोजन में सब्जी, पुड़ी, पनीर की सब्जी, पकोड़ेऔर कस्टर्ड खाया था। रात करीब 12 बजे बाद अचानक उल्टी और पेट में मरोड़ शुरु हुई। इसके बाद अस्पताल पहुंचे। मुकेश पंवार ने बताया वह एनटीपीसी में सिक्युरिटी गार्ड है। वह भी खाना खाकर रात में ड्यूटी चले गए, लेकिन रात 12 बजे बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में एक के बाद एक मरीजों के पहुंचने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी सा माहौल रहा। स्वास्थ्यकर्मी एक मरीज का उपचार करें तब तक दूसरा पहुंच रहा था। पीडि़त राजेन्द्र कुमार बागदरे ने बताया की शादी समारोह में दूध से बने फ्रुट कस्टर्ड खाने के बाद देररात करीब साढे 12 से 1 बजे के बीच अचानक उल्टी दस्त होने लगी।

सभी मरीजों की हालत स्थिर
ड्यूटी डॉक्टर बीएस चौहान ने बताया उपचार के बाद सभी मरीज की हालत स्थिर है। ज्यादातर पीडि़तों ने दूध से बने कस्टर्ड खाने के बाद हालत बिगडऩे की शिकायत की। एसडीएम ने बताया मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हंै। खाद्य सामग्री की जांच कराई जाएगी।