खरगोन.
जिले में बाहर के चोर सक्रिय हो गए हैं। आए दिन चोरियां बढ़ रही हैं। ऐसे इंदौर और देवास के बदमाशों ने बीते दिन गोगांवा थाना क्षेत्र में चोरी की। हालांकि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है। पूछताछ की जा रही है। यह चोरी दो सप्ताह पहले गोगांवा थाना क्षेत्र की एक दुकान की शटर तोडकऱ की गई थी। बदमाश नकदी 95 हजार रुपए सहित मोबाइल चुरा ले गए थे। बदमाश देवास और इंदौर के निकले हैंं। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार 12 मई की रात मनोज रमेशचन्द्र अग्रवाल की बैल बाजार कब्रिस्तान रोड स्थित दुकान की शटर का ताला तोड़ बदमाशों ने गल्ले में रखे 95000 रुपए व एक मोबाइल चोरी किया था। इसकी रिपोर्ट 13 मई को मनोज ने थाने पर की। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर खोजबीन शुरू की। पड़ताल के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि यह चोरी इंदौर और देवास के बदमाशों ने की है और वे फिलहाल इंदौर के ग्राम दूधिया में है। पुलिस ने तत्काल टीम बनाकर दूधिया पहुंचाई। यहां एक मकान में चारों बदमाश बैठे थे। पुलिस को देखकर वह भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर दबौचा। पूछताछ में उन्होंने गोगांवा चोरी कबूली है।
यह चढ़े पुलिस के हत्थे
चोरी मामले में पुलिस ने ग्राम बरौठा देवास निवासी पिंटू उर्फ रुपसिंग पिता राधेश्याम सोलंकी (30), अनील पिता बद्रीलाल चौहान (31) व दुधिया इंदौर निवासी विकास उर्फ इकेश पिता मोतीराम जाधव (23), शक्ति पिता माणीकराम मोहीते (35) को पकड़ा है। कार्रवाई भीकनगांव एसडीओपी संजु चौहान व थाना प्रभारी प्रवीण आर्य के मार्गदर्शन मे की गई