22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरगोन

Video Story-मौसम का पलटवार, चैत्र माह में नदी में बाढ़

खरगोन जिले के बड़वाह तहसील के काटकूट क्षेत्र में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, सुकड़ी व कनाड़ा नदी में आया पानी

Google source verification

खरगोन

image

Hemant Jat

Mar 18, 2023

खरगोन/बड़वाह.
प्रदेश में इनदिनों बेमौसम बारिश से किसानों की आर्थिक कमर टूट गई है। कई क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ बारिश व ओलावृष्टि का क्रम जारी है। शुक्रवार को खरगोन जिले के बड़वाह तहसील में बेमौसम बारिश ने कोहराम मचा दिया। यहां काटकूट क्षेत्र के ओखला, चैनपुर, गवनपाटी में शनिवार को बादल जमकर बरसे। बारिश के साथ यहां ओले गिरे।

सूखी पड़ी नदी में आया उफान

तेज बारिश का आलम यह रहा कि सुकड़ी और कनाड़ा नदी में पानी आ गया। दोनों पहाड़ी नदी पूरी तरह से सूखी थी। लेकिन बारिश के बाद यहां पानी का उफान देखा गया। तेज बारिश और ओलावृष्टि के चलते फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। इससे किसानों में निराशा है। किसानों ने कहा पहले ही उपज के दाम कम है ऊपर से मौसम की मार पड़ी है। तेज बारिश से क्षेत्र में गेहूं व चने की फसलेंं तबाह हो गई।

चैत्र में सावन का नजारा

शुक्रवार दोपहर 2 बजे बाद से अचानक मौसम बदला और चैत्र माह में सावन जैसे बादल बरसे। भारी वर्षा हुई। इससे सुकड़ी नदी और कनाडा नदी में पानी का प्रवाह वर्षा ऋतु के अनुसार देखने को मिला। इस बारिश से किसानों के खेतों में रखी उपज को काफी नुकसान हुआ।वहीं खेतो में खड़ी फसलें भी बर्बाद होने की कगार पर आ गई। ग्रामीणों ने इस नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से सर्वे की मांग की है। इस बेमौसम बारिश से किसान अपनी फसल और अपने परिवार के लालन पालन को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे है।