24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video में देखे महेश्वर में शुरु हुई फिल्म की शूटिंग

किला गेट के सामने फिल्माया सीन, दोपहर में सेट पर पहुंचे विकी कौशल, परिवार के सदस्यों के बीच संवाद पर फिल्माए सीन, दस बार सीढिय़ों पर उतरने का शाट हुआ

less than 1 minute read
Google source verification

खरगोन

image

Hemant Jat

Feb 04, 2021

Yash Raj Productions film shooting in Maheshwar

फिल्म के एक दृश्य में परिवार के बीच संवाद दिखाया गया

विवेक जैन, महेश्वर.
यशराज प्रोड्क्शन के बैनर तले 50 वें प्रोजेक्ट के रूप में फिल्म की शूटिंग महेश्वर में की जा रही है। गुरुवार को इसकी ओपनिंग हुई। फिल्म के लिए किला गेट के सामने अहिल्या घाट पर सेट लगाया गया। यहां एक्टर विकी कौशल दोपहर में पहुंचे। परिवार के सदस्यों के बीच संवाद को दिखा गया। अहिल्या घाट की सीढ़ी पर 10 बार उतरने का सीन फिल्माया। कड़ी सुरक्षा के बीच शूटिंग आरंभ र्हु। फिल्म में विकी कौशल वेद व्यास के केरेक्टर में दिखाए जा रहे हंै । जो कटर हिंदू परिवार से ताल्लुख रखते है। अपने प्यार को पाने के लिए जब घर वाले नहीं मानते तो वो फिर परिवार की पूजा में मुस्लिम युवक बनकर पहुंचते है ताकि परिवार के सदस्य सरनेम के हट को छोड़ दें ।
वे अपने पिता व बहन से कहते है मैं मुसलमान बन गया तो अब तुम्हारा दुश्मन हो गया क्या? अब बात सरनेम की है तो वो भी बदल लूंगा। नाम में क्या रखा है। कुछ भी रख लूंगा। देख लेना लोग कहे कि वेद व्यास जैसा कोई मुसलमान नहीं बना । इस सीन के अलावा नाव में जाते हुए भी सीन फिल्माए गए ।

50 स्थानीय कलाकारों को भी मिला काम
फिल्म में महेश्वर के 50 से अधिक लोगों को क्रॉउड में लिया है। कोई बाबा कि वेश भूषा में तो कोई दुकानदार दिखाया गया है। फिल्म में बच्चो को भी मस्ती करते दिखाया जाएगा । फिल्म की हीरोइन मनुषी चिलर गुरुवार सुबह 8.30 पर मुंबई रवाना हो गई । उनके सीन केवल मांडव में फिल्माएं गए । शूटिंग की अगली कड़ी में ओंकारेश्वर के साथ ही मोरटक्का रेलवे स्टेशन पर भी सीन फिल्माए जाएंगे ।