2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धूमधाम से मनाया गया किड्डी कोव का पहला एनुअल फेस्ट

जगतपुरा के किड्डी कोव स्कूल ने अपने पहले वार्षिक उत्सव को शनिवार को बड़े धूमधाम से मनाया। इस आयोजन में 280 छात्रों और लगभग एक हजार अभिभावक शामिल थे और वसुधैव कुटुंबकम थीम पर कार्यक्रम हुआ।

2 min read
Google source verification
kiddie-cove.jpg

जगतपुरा के किड्डी कोव स्कूल ने अपने पहले वार्षिक उत्सव को शनिवार को बड़े धूमधाम से मनाया। इस आयोजन में 280 छात्रों और लगभग एक हजार अभिभावक शामिल थे और वसुधैव कुटुंबकम थीम पर कार्यक्रम हुआ।

kiddie-cove--first-annual-f.jpg

जगतपुरा स्थिति किड्डी कोव स्कूल का प्रथम वार्षिक उत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया है। इसमें 280 छात्रों के साथ करीब एक हजार अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन वसुधैव कुटुंबकम थीम पर आयोजित किया गया।

annual-fest-celebrated.jpg

इसका शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। प्रेप, नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने अनेक रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसमें नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, स्किल इंडिया मिशन, अनेकता में एकता, भारत की विशेषता और भारत के साथ दुनिया के विविध रंगों पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किये गए।

kids-enjoyed.jpg

कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक अमित बंगानी ने विद्यार्थियों को अपने उद्बोधन से प्रोत्साहित किया। अंत में विद्यालय की संस्थापक मोनिका बंगानी ने स्कूल की प्रगति की जानकारी दी। साथ में धन्यवाद ज्ञापित किया।

annual-fest.jpg

कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाओं ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया। बच्चों को प्रत्सोहित करती रहीं।


बड़ी खबरें

View All

किड्स

पैरेंटिंग