20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूसुफ मुखिया हत्याकांड में एक और आरोपी हुआ गिरफ्तार

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पूरी तत्परता से अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी में जुटी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Indresh Gupta

Oct 12, 2015

Three arrested

Three arrested

किशनगंज। जिले के करजाईन बाजार में पुलिस अधीक्षक किम के निर्देश पर त्वरित करवाई शुरू कर दी गई है। करजाईन पुलिस ने परमानंदपुर के मुखिया मो. यूसुफ हत्याकांड के शेष बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में करजाईन थानाध्यक्ष उदय कुमार के नेतृत्व में करजाईन पुलिस ने मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर थानाक्षेत्र के झिटकिया निवासी मो. जाहिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करजाईन पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए मुखिया हत्याकांड के आरोपी मो. जाहिद को सिंहेश्वर थानाक्षेत्र से धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी यूसुफ मुखिया को गाड़ी में बैठाने में संलिप्त है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस पूरी तत्परता से अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी में जुटी है। उम्मीद है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिल जाएगी।

गौरतलब है कि करजाईन थानाक्षेत्र के गोसपुर रोड पर गम्हरिया उपशाखा नहर के 20 आरडी के समीप 21 जुलाई की रात में 8 बजे के करीब घर जाने के दौरान परमानन्दपुर के मुखिया मो. युसूफ का अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के दो दिन बाद मधुबनी जिले के लौकही थानाक्षेत्र में नदी किनारे उनकी लाश मिली थी। इसके बाद से पुलिस इस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी तथा मामले के पटाक्षेप में जुटी है।

ये भी पढ़ें

image