किशनगढ़

कृष्णगढ़ घाट पर किया दीपदान

किशनगढ़ स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजन

less than 1 minute read
कृष्णगढ़ घाट पर किया दीपदान

मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर).

किशनगढ़ स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार शाम को गुंदोलाव झील के कृष्णगढ़ घाट पर 5001 दीपक रोशनकर दीपदान किया गया। शहर की स्थापना के बसंत पंचमी पर 409 वर्ष पूर्ण होने को लेकर मां भारती रक्षा मंच की ओर से यह आयोजन किया गया। इस अवसर पर काचरिया पीठाधीश्वर डॉ. जयकृष्ण देवाचार्य ने किशनगढ़ के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए गुंदोलाव झील के 141 वर्ष के इतिहास की जानकारी दी। सांसद भागीरथ चौधरी ने कृष्णगढ़ घाट के विस्तारीकरण में आ रही बाधाएं दूर कर घाट के विस्तारीकरण का आश्वासन दिया। मंच संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा, अध्यक्ष राजेश नवहाल ने मंच की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महेंद्र पाटनी, किशन बंग, जयराम मालाकार, विजय पारीक, सुनील दाधीच, गिरिराज दायमा, अशोक शर्मा, दौलत सोनी, दशरथ सिंह, संतोष पारीक, करिश्मा मालाकार, ममता मालाकार आदि उपस्थित थे।

होगी अतिशबाजी

मां भारती रक्षा मंच की ओर से बुधवार को मुख्य चौराहे पर शाम साढ़े छह बजे आतिशबाजी की जाएगी।

Published on:
29 Jan 2020 01:58 am
Also Read
View All

अगली खबर