किशनगढ़

kishangarh_पहले ही दिन हाइवे पर दौड़े ट्रक ट्रेलर और कंटेनर

किशनगढ़ टोल प्लाजा पर टोल राशि वसूली शुरूरविवार मध्यरात्रि 12 बजे से सोमवार रात 9 बजे तक करीब 5 हजार भारी वाहनों की हुई आवाजाहीछोटे वाहनों की संख्या नाममात्र की

2 min read
kishangarh_पहले ही दिन हाइवे पर दौड़े ट्रक ट्रेलर और कंटेनर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मदनगंज-किशनगढ़.
अजमेर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जीवीके टोल प्लाजा के पहले दिन तकरीबन 5000 हजार कॉमर्शियल (भारी वाहन) की आवाजाही हुई। जबकि छोटे वाहनों की संख्या तो नाममात्र की रही। टोल प्लाजा पर सभी 14 लेन से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई और पूर्व की भांति 6-6 लेन में फास्टटैग सुविधा रहेगी और 1-1 लेन कैशलेन रहेगी। लॉकडाउन के 26 दिन बाद नेशनल हाइवे पर भारी वाहन दौड़ते नजर आए।
जीवीके टोल प्लाजा पर रविवार मध्यरात्रि 12 बजे से टोल वसूली शुरू कर दी गई। मध्यरात्रि को तो दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही के लिए 4-4 लेन को ही शुरू किया गया। जबकि 3-3 लेन को टोल बूम से बंद रखा गया। मध्यरात्रि को ठीक 12 बजे से वाहनों से टोल वसूली शुरू होने के साथ ही सूने पड़े हाइवे पर वाहनों के पहियों और हॉर्न इत्यादि की अवाजें सुनाई देने लगी और एक के पीछे एक भारी वाहन दौड़ते दिखे।
रविवार मध्यरात्रि 12 बजे से सोमवार रात 9 बजे तक टोल प्लाजा से तकरीबन 5000 हजार वाहनों की ही आवाजाही हुई। जबकि छोटे वाहनों की संख्या तो नाममात्र की रही। अमूमन इस टोल प्लाजा से 24 घंटे में करीब 35 हजार वाहनों की आवाजाही होती है। इनमें से 20 हजार कॉमर्शिल वाहन और 15 हजार छोटे निजी वाहनों की आवाजाही होती है। लेकिन लॉकडाउन के बाद टोल वसूली के पहले ही दिन मात्र 5000 हजार वाहनों की आवाजाही रही और यह सभी वाहन कॉमर्शिल वाहन रहे। छोटे वाहनों में उन्ही वाहनों को अनुमति दी जा रही है जिसमें या तो सरकारी कर्मचारी है और वह ड्यूटी पर लौट रहे हो या फिर इमरजेंसी सेवाओं या प्रशासनिक अनुमति शुदा वाहनों को ही निकाला जा रहा है।
सुबह होने पर सभी 14 लेन से वाहनों की आवाजाही
टोल प्रबंधन की ओर से टोल वसूली का काम काज शुरू होने की सूचना पर लगभग अधिकांश टोलकर्मी सोमवार सुबह ड्यूटी पर लौट आए। टोलकर्मियों के काम पर लौटने पर प्रबंधन ने सभी 14 लेन के बूथों पर टोलकर्मियों को बैठा दिया गया और टोल राशि वसूलना शुरू कर दिया गया।
1-1 लेन पर कैश और 6-6 लेन पर फास्टटैग सुविधा
किशनगढ़ के जीवीके टोल प्लाजा पर अजमेर से जयुपर जाने के लिए 7 लेन है और इसी तरह जयपुर से किशनगढ़ की तरफ आने के लिए भी 7 लेन की सुविधा है। लॉकडाउन से पूर्व की भांति ही इनमें से दोनों तरफ की टोल लेन में 1-1 लेन में कैशलेन सुविधा है और शेष 6-6 लेन में फास्टटैग सुविधा।
बाहर से आने वाले वाहनों की चैकिंग
टोल प्लाजा पर जयपुर की दिशा से आने वाले वाहनों की चैकिंग के लिए पुलिस भी तैनात की गई है। कहीं किसी वाहनों में आवश्यकता से अधिक सवारियां तो नहीं है या फिर ट्रेकों इत्यादि में पीछे लोग तो नहीं बैठे है। इन सभी के लिए पुलिस हरेक वाहन की चैकिंग कर रही है। गौरतलब है कि कोविड-19 संक्रमण के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के बाद 25 मार्च से टोल प्लाजा बंद कर दिए गए थे। 26 दिनों तक देशभर के टोल प्लाजा पर टोल राशि वसूला जाना बंद हो गया और रविवार मध्यरात्रि 12 बजे से फिर से टोल वसूली शुरू कर दी गई।

Published on:
21 Apr 2020 12:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर