16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगाल में एटीएम तोड़ कर लूटे 19 लाख

बंगाल में एटीएम तोड़ कर 19 लाख लूटे । उत्तर 24 परगना जिले के नीमता इलाके की घटना ।

2 min read
Google source verification
Kolkata West Bengal


कोलकाता

उत्तर 24 परगना जिले के नीमता इलाके में गुरुवार रात एटीएम तोड़ कर 19 लाख रुपए लूट लिए गए। वारदात के बाद लुटेरों ने शटर बंद कर दिया था। सुबह एक स्थानीय व्यक्ति पैसे निकालने के लिए पहुंचा तो देखा एटीएम का शटर बंद है। हालांकि लॉक नहीं था। जब उसने शटर उठाया तो पाया एटीएम टूटा पड़ा हुआ है। उसने आसपास के लोगों को खबर दी। थोड़े ही देर में एम.बी. रोड़ स्थित उक्त एटीएम के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। खबर पाकर नीमता थाने की पुलिस पहुंची। फिर बैंक को खबर दी गई। सूचना मिलते ही बैंककर्मी पहुंचे। जांच में पता चला एटीएम से 19 लाख रुपए लूटे गए हैं। नीमता थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार लुटेरों ने गैसकटर से एटीएम को काट कर इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस लुटेरों की पहचान करने के लिए सीसी टीवी का फुटेज खंगाल रही है। आसपास के इलाके में छापेमारी जा रही है।

बंगाल-झारखंड सीमा पर बैंक दिनदहाड़े लूटे 69 लाख
उधर बंगाल-झारखंड सीमा से जामताड़ा इलाके में शुक्रवार को दिनदहाड़े बैंक से 69 लाख रुपए लूट लिए। पुलिस के अनसार सुबह बैंक खुलने के साथ ही लगभग 10.30बजे चार नकाबपोश युवक अंदर घुसे। बैंक में घुसने के साथ ही लुटेरे बैंक के कर्मचारियों को रिवाल्वर की नोंक पर बंधक बना लिया और वॉल्ट की चाबी ले ली। वॉल्ट खोल कर लुटेरे 69 लाख रुपए लूट कर भाग निकले। लुटेरों के निकलते ही बैंक के कर्मचारियों ने पुलिस को खबर दी। खबर पाते ही जामताड़ा थाने की पुलिस पहुंची। जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक पहुंचे। घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया है। झारखंड पुलिस मामले की जांच कर रही है। लुटेरे सीसी टीवी का हार्ड ***** अपने साथ ले भागे हैं। पुलिस लुटेरों की पहचान के लिए बैंक के आसपास के इलाके में लगे सीसी टीवी का फुटेज खंगाल रही है। इलाके में नाकेबंदी कर छापेमारी अभियान शुरू किया गया है। प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि वारदात को पेशेवर गिरोह ने अंजाम दिया है। जांच जारी है।