
टीएमसी के 41 विधायक हमारे सम्पर्क में : विजयवर्गीय
कोलकाता. विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच लगातार बयानबाजी चल रही हैं। इसी क्रम में राज्य विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि टीएमसी के 41 विधायकों की सूची हमारे पास है जो बीजेपी में आना चाहते हैं। अगर ये लोग भाजपा में आए तो राज्य सरकार गिर जाएगी। गुरुवार को विजयवर्गीय ने कहा कि जिन विधायकों की हमारे पास सूची है, अगर उन्हें मैं भाजपा में शामिल कर लूं, तो बंगाल में सरकार गिर जाएगी। अभी हम देख रहे हैं कि किसे लेना है और किसे नहीं। छवि खराब वालों को हम पार्टी में शामिल नहीं करेंगे। इससे सभी को यह लग रहा है कि राज्य की टीएमसी सरकार जा रही है।
इससे पहले पश्चिम बंगाल के खाद्य और आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा था कि बीजेपी के 6 से 7 सांसद जल्द ही टीएमसी में शामिल होंगे। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी में गए कई लोग वापसी के लिए टीएमसी से सिफारिश कर रहे हैं, लेकिन आखिरी फैसला पार्टी प्रमुख ममता दीदी के हाथ में हैं, उनकी हां पर ही आगे का कदम उठाया जाएगा।
Published on:
15 Jan 2021 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
