5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हावड़ा में प्रभावित देश से आने 638 जनों की विशेष निगरानी मेें रखा गया

हावड़ा में प्रभावित देश से आने 638 जनों की विशेष निगरानी मेें रखा गया

less than 1 minute read
Google source verification
हावड़ा में प्रभावित देश से आने 638 जनों की विशेष निगरानी मेें रखा गया

हावड़ा में प्रभावित देश से आने 638 जनों की विशेष निगरानी मेें रखा गया

हावड़ा में प्रभावित देश से आने 638 जनों की विशेष निगरानी मेें रखा गया
निगम क्षेत्र के 390 व ग्रामीण क्षेत्र के 248
हावड़ा
कोरोना संक्रमण के संदेह के कारण विदेश यात्रा से लौटे जिले के कुल 638 जनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उनकी स्वास्थ्य गतिविधियों पर चिकित्सक स्थानीय आशा कर्मियों से नियमित तौर पर जानकारी जुटा रहे हैं। संदिग्धों से भी मेडिकल टीम संपर्क में है।

मिली जानकारी के मुताबिक जिनकी निगरानी की जा रही है उनके स्वास्थ्य में किसी तरह के बदलाव आने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। उनका चिकित्सकोंं की निगरानी में उपचार किया जाएगा। जिला सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा नगर निगम क्षेत्र में निगरानी पर रखे गए संदिग्धों की संख्या 390 है। जबकि गैर नगर निगम इलाके में ऐसे लोगों की संख्या 248 है।
जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एन मंडल ने बताया कि निगरानी रखे जा रहे रोगियों में यदि कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण विकसित होते हैं, तो उन्हें आशा या फोन कॉल के माध्यम से संपर्क किया जाता है। यदि उनमें लक्षण विकसित दिखते हैं तो उन्हें परीक्षणों से गुजरना होगा और यदि आवश्यक हो तो अलग कर दिया जाएगा और उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।

जिला प्रशासन के इंतजाम
हावड़ा सदर अस्पताल चार बेड, सत्यबाला आईडी 10 व उलूबेडिय़ा सुपर स्पेशियल्टी अस्पताल में 65 व बेलूर स्टेट जनरल में 20 बेड कोराना संदिग्धों के लिए आरक्षित है। इस समय उलूबेडिय़ा में एक व हावड़ा सदर में कोरोना का एक एक संदिग्ध भर्ती है। चार संदिग्धों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। डोमूरजला इंडोर स्टेडियम में बनाए गए क्वारंटाइन में 46 बेड चालू किया गये है। इसकी क्षमता 110 बेड की है।