22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

अबार खेला होबे: ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) जीतने के लिए मोहन बागान को सम्मानित करते हुए सोमवार को कहा कि अबार खेला होबे (हम फिर से खेल खेलेंगे)। साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल देश को राह दिखाता रहेगा। उन्होंने महानगर के मोहन बागान मैदान में अपने हस्ताक्षर वाली फुटबॉल समर्थकों पर फेंकते हुए यह टिप्पणियां कीं।

Google source verification

मोहन बागान को 50 लाख देने की घोषणा
इंडियन सुपर लीग जीतने पर क्लब को किया सम्मानित
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) जीतने के लिए मोहन बागान को सम्मानित करते हुए सोमवार को कहा कि अबार खेला होबे (हम फिर से खेल खेलेंगे)। साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल देश को राह दिखाता रहेगा। उन्होंने महानगर के मोहन बागान मैदान में अपने हस्ताक्षर वाली फुटबॉल समर्थकों पर फेंकते हुए यह टिप्पणियां कीं। 2021 के विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस के नारे से जुड़ी उनकी इस टिप्पणी को 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। तृणमूल ने घोषणा की है कि पार्टी 2024 का चुनाव अकेले लड़ेगी।
मुख्यमंत्री ने क्लब को 50 लाख रुपए की वित्तीय मदद देने की घोषणा की। खिलाडिय़ों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मैं सरकार की ओर से मोहन बागान के लिए 50 लाख रुपए के अनुदान की घोषणा करती हूं ताकि समर्थक मिठाई खा सकें और क्लब का विकास किया जा सके।

राज्य को नहीं किया जा सकता नजरअंदाज
सीएम ने कहा कि हमें गर्व है कि बंगाल का एक फुटबॉल क्लब देश में शीर्ष पर रहा। बंगाल जो आज सोचता है, भारत वह कल सोचता है। मोहन बागान ने एक बार फिर यह कर दिखाया है। मोहन बागान की जीत इसकी पुन: पुष्टि करती है कि बंगाल को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, बंगाल राह दिखाता है और बंगाल दुनिया पर जीत हासिल करेगा। ममता ने उत्साहित भीड़ से कहा कि मेरा मानना है कि खेला होयेचे, खेला होबे, अबार खेला होबे (खेल हुआ और खेल फिर से होगा)। मैं चाहती हूं कि आप फिर से जीते।

दुनिया का शीर्ष क्लब बने
ममता ने कहा कि क्या मोहन बागान एक दिन दुनिया का शीर्ष क्लब नहीं बन सकता? मैं आपके जरिए यहां विश्व कप लाना चाहती हूं। मैं क्लब के मालिक संजीव गोयनका से एटीके शब्द को हटाने का अनुरोध करूंगी। मोहन बागान के सचिव देबाशीष दत्ता ने मुख्यमंत्री और संजीव गोयनका का आभार जताया। ममता ने कहा कि ईस्ट बंगाल इस बार तैयारी नहीं कर सका। क्लब आर्थिक समस्या से जूझ रहा है। राज्य के खेल मंत्री अरूप विश्वास भी मौजूद रहे।