28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal: नहीं मिली एंबुलेंस,पैदल लेकर चले अस्पताल, रास्ते में गिरकर कोरोना मरीज की मौत

- उत्तर 24 परगना के बारासात बामनगाछी इलाके की घटना

less than 1 minute read
Google source verification
West Bengal: नहीं मिली एंबुलेंस,पैदल लेकर चले अस्पताल, रास्ते में गिरकर कोरोना मरीज की मौत

West Bengal: नहीं मिली एंबुलेंस,पैदल लेकर चले अस्पताल, रास्ते में गिरकर कोरोना मरीज की मौत

कोलकाता
उत्तर 24 परगना के बारासात बामनगाछी इलाके में एंबुलेंस के अभाव में कोरोना के एक मरीज की मौत की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वह व्यक्ति पिछले 5 दिनों से बीमार था। 8 अगस्त को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। बुधवार को फोन पर उन्हें रिपोर्ट पॉजिटिव होने की खबर दी गई, लेकिन रिपोर्ट की कॉपी नहीं दी गई थी। इस वजह से वह मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं करा पा रहे थे। गुरुवार को तबीयत बहुत अधिक बिगड़ने पर उन्होंने एंबुलेंस के लिए स्वास्थ्य विभाग से मदद मांगी, लेकिन मदद नहीं मिली मजबूरन वे पैदल मरीज को अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते गिरकर मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों में भारी गुस्सा।
हालांकि बारासात जिला अस्पताल ने आरोप को झूठा बताया है। अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि बुधवार को मरीज के परिवार वाले अस्पताल आए थे और जांच रिपोर्ट की प्रति उन्हें सौंप दी गई थी। साथ ही मेगा सिटी अस्पताल में मरीज को भर्ती करने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। इधर जिला स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है की एक नंबर ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से मरीज के लिए एंबुलेंस भेजी गई थी। एंबुलेंस मरीज के घर तक क्यों नहीं पहुंची इसकी जांच की जा रही है।

Story Loader