बस सेवा सप्ताह में दो बार उपलब्ध होगी। बांग्लादेश-भूटान-भारत व नेपाल मोटर व्हीकल्स के साथ हुए समझौते के अनुसार यह सेवा शुरू की गई। साथ ही प्रायोगिक तौर पर ढाका-कोलकाता-नई दिल्ली कार्गो परिसेवा और कोलकाता ढाका और अगरतल्ला होकर ढाका बस सेवा भी शुरू की गई। इससे पहले भारत-बांग्लादेश-भूटान व नेपाल मोटरयान समझौते के तहत 27 अगस्त से ढाका से दिल्ली तक कार्गो सेवा शुरू की गई। यह बस बेनापोल-पेट्रोपोल होकर कोलकाता होते हुए लखनऊ से दिल्ली पहुंची।