Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिया चक्रवर्ती को लेकर सोशल साइट पर हमले का शिकार हो रही बंगाली लड़कियां

- कोलकाता पुलिस जांच के पास शिकायत, जांच जुटी पुलिस

less than 1 minute read
Google source verification
रिया चक्रवर्ती को लेकर सोशल साइट पर हमले का शिकार हो रही बंगाली लड़कियां

रिया चक्रवर्ती को लेकर सोशल साइट पर हमले का शिकार हो रही बंगाली लड़कियां

कोलकाता
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की भूमिका पर उठ रहे सवाल को लेकर सोशल साइट पर बंगाली लड़कियां हमले का शिकार हो रही हैं। फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम जैसे साइट्स पर बंगाली लड़कियों को लेकर भद्दे कमेंट किए जा रहे हैं और बंगाली टाइटल वाली लड़कियों पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कोलकाता में भी ऐसा हुआ है जिसके बाद कोलकाता पुलिस की साइबर सेल ने घटना का संज्ञान लिया है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त अपराध मुरलीधर शर्मा ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बंगाली लड़कियों पर हो रहे हमले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।
सोशल साइट पर लोग लिख रहे हैं कि लड़की अगर बंगाली है तो सावधान रहें, जादू टोना करके आपके सारे पैसे ठग लेगी। कई लोग लिख रहे हैं कि अगर लड़की बंगाली है तो शरीर का इस्तेमाल करेगी और आपको लूट लेगी।
राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन तथा टॉलीवुड की मशहूर निर्देशिका लीना गांगुली ने कहा कि लड़कियां लगातार इस तरह की शिकायतें कर रही थीं जिसके बाद कोलकाता पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा चांदनी चक्रवर्ती नाम की एक मनोवैज्ञानिक ने कोलकाता पुलिस के पास इससे संबंधित शिकायत भी दर्ज कराई है।