12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुक्मिणी विवाह-फूलों की होली में झूमे श्रद्धालु

बंगेश्वर महादेव मंदिर में भागवत महापुराण यज्ञ

2 min read
Google source verification
kolkata

रुक्मिणी विवाह-फूलों की होली में झूमे श्रद्धालु

हावड़ा. बंगेश्वर महादेव मंदिर में असहाय वृद्धों, गोमाताओं की सेवार्थ आयोजित भागवत महापुराण यज्ञ के दौरान मंगलवार को रुक्मिणी विवाह-फूलों की होली में श्रद्धालु झूम उठे। भागवत मर्मज्ञ गोभक्त पं. मालीराम शास्त्री ने भागवत महापुराण यज्ञ में कहा कि बच्चों के लिए अच्छे खान-पान, रहन सहन, ऊंची शिक्षा के साथ ही अच्छे संस्कार देने का भी ध्यान रखें। संस्कारों के अभाव में अपनों को तिरस्कृत होना पड़ रहा है। भागवत जन-कल्याण ट्रस्ट की ओर से राजारहाट के पाथेरघाटा में ममता का मंदिर, गोशाला संचालन के लिए दिनेश-लक्ष्मी, संजय-मीनू अग्रवाल के मुख्य यजमानत्व, रुक्मिणी विवाह के यजमान संजय-हंसा अग्रवाल, सत्यनारायण खेतान, सुभाष-पुष्पा अग्रवाल के संरक्षकत्व में महापुराण यज्ञ के पांचवें दिन कथा जारी रही। शाी ने कहा कि जो बच्चों के सामने माता-पिता, बुजुर्गों का अपमान करते हैं उन्हें स्वयं भी वैसा ही पाने के तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो अपने बच्चों के सामने अपने माता-पिता, बुजुर्गों का अपमान करते हैं उन्हें स्वयं भी वैसा ही पाने के तैयार रहना चाहिए। क्योंकि बच्चे जैसा देखेंगे वैसा सिखेंगे और वैसा ही करेंगे तो फिर क्यों ना हम उन्हें सुसंस्कार प्रदान करें। कथा प्रसंग के अनुसार रुक्मिणी मंगल विवाहोत्सव पर भारत चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सीताराम शर्मा, समाजसेवी भानीराम सुरेका, रामअवतार पोद्दार, बनवारी लाल सोती, सावरमल भीमसरिया, सुशील ओझा, विश्वनाथ सुरेका, दिलीप चौधरी, मोतीलाल भुवालका, नवल सुल्तानिया, राजकुमार शर्मा आदि मंचासीन थे। हावड़ा के मेयर परिषद सदस्य गौतम चौधरी सहित धर्मपाल प्रेमराजका, हेमन्त बर्मन, प्रदीप केडिया, मनोज केजरीवाल, राजेश पंसारी, राजेश शर्मा, अशोक शाह, कैलाश अग्रवाल, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की सदस्योंं आदि ने शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। रुक्मिणी के रूप में दिव्या अग्रवाल और कृष्ण के रुप में विधिश्री भुवालका के अभिनय की सभी ने सराहना की। वृंदावन से आए कलाकारों ने मयूर नृत्य, वृंदावन की फूलों की होली से भाव-विभोर कर दिया। सजन तायल, अमित अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, आरव अग्रवाल, आकाश अग्रवाल आदि सक्रिय रहे। संचालन सुरेश कुमार भुवालका ने किया। 21 नवम्बर को सुदामा चरित्र, परिक्षित मोक्ष पर कथा प्रवचन दोपहर 2 बजे से होगा और कथा की पूर्णाहुति होगी।