23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal Assembly Elections 2021: बड़ी खबर- भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी के भाई की गाड़ी पर हमला

आरोप तृणमूल कांग्रेस पर है। शुभेन्दु अधिकारी के भाई ने बताया कि इस संबंध में पुलिस और चुनाव आयोग के पास शिकायत की गई है...

2 min read
Google source verification
West Bengal Assembly Elections 2021: बड़ी खबर- भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी के भाई की गाड़ी पर हमला

West Bengal Assembly Elections 2021: बड़ी खबर- भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी के भाई की गाड़ी पर हमला

कोलकाता
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 ( West Bengal Assembly Elections 2021) के पहले चरण का मतदान शुरू है। मारपीट और हिंसा के बीच 30 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसबीच उत्तर कांथी इलाके में भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी के भाई सौमेन्दु अधिकारी की गाड़ी पर हमला की घटना सामने आई है। उनकी गाड़ी की कांच तोड़ दी गई है। चालक को मारापीटा गया है। आरोप तृणमूल कांग्रेस पर है। शुभेन्दु अधिकारी के अन्य भाई दिव्येन्दु अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस और चुनाव आयोग के पास शिकायत की गई है। एक प्रश्न के जवाब में दिव्येन्दु अधिकारी ने कहा कि सौमेन्दु अधिकारी को चोट नहीं आई है। वे सुरक्षित हैं।
----
सालबनी में वाममोर्चा के उम्मीदवार पर हमला
इससे पहले सालबनी में वाममोर्चा के उम्मीदवार सुशांत घोष पर हमला किया गया था। मामले में पुलिस गिरफ्तारी भी की है।
---
इन सीटों पर चल रही है वोटिंग
पश्चिम बंगाल विधानसभा सभा चुनाव 2021 के पहले चरण के तहत शनिवार को पांच जिलों की 30 सीटों के लिए मतदान शरू हो चुका है। पटाशपुर, कांथी उत्तर, भगवानपुर, खेजुरी, कांथी दक्षिण, रामनगर, एगारा,दांतन, नयाग्राम, गोपीबल्लभपुर, झाड़ग्राम, केशियारी, खड़गपुर, गणवेता, सालबानी, मिदनापुर, बीनपुर, बंदवान, बलरामपुर, बाघमुंडी ,जयपुर, पुरुलिया, मानबाजार, काशीपुर, पारा, रघुनाथपुर, सालतोड़ा,छतना, रानीबाँध और रायपर सीट पर वोट डाले जा रहे हैं।

सुबह 11 .00 बजे तक 24.61 प्रतिशत वोट पड़े
सुरक्षा के कड़े इंतजाम के के बीच लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। माओवाद प्रभावित बांकुड़ा, पुरुलिया, झाड़ग्राम, पश्चिम मिदनापुर और पूर्व मिदनापुर जिले में होने वाले मतदान की सुरक्षा के लिए 730 कंपनी केन्द्रीय बल के जवानों की तौनाती की गई है। माओवादियों का गढ़ मानेजाने वाले झाड़ग्राम जिले में सभी बूथों पार केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के 11 जवानों की तैनाती का निर्णय किया है। बाक़ी बूथों पार औसतन 6 जवानों की तैनाती की गई है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए 7,034 जगहों पर 10,288 बूथ बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों पार केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल के जवानों की तैनाती के साथ- साथ क्षेत्र में पेट्रोलिंग की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। सुबह 9 .00 बजे तक 24.61 प्रतिशत वोट पड़े हैं।