कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) भाजपा (BJP) महिला मोर्चा की अध्यक्ष और आसनसोल से विधायक (MLA) अग्निमित्रा पॉल (Agnimitra Paul) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार पर हमला बोला और कहा कि राज्य में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। दरअसल एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना के जॉयनगर में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद अब भाजपा विधायक (BJP MLA) का यह बयान सामने आया है।
अग्निमित्र पॉल (Agnimitra Paul) ने कहा, “पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है। ममता बनर्जी ने अपराधियों को आश्रय दिया है, अपराधी इन दिनों सरकार चला रहे हैं…यहां कोई पुलिस नहीं है।” पॉल ने आगे कहा कि ऐसी घटना अगर बीजेपी (BJP) शासित राज्यों जैसे उत्तरप्रदेश में होती तो ये लोग उसे मुद्दा बनाते लेकिन जब यहाँ लोग मॉब लिंचिंग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है तो यहाँ का प्रशासन क्या कर रहा हैं?
नमाज के लिए जाते समय गोली मारकर हुई थी टीएमसी नेता की हत्या
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना जिले के जॉयनगर में सोमवार सुबह कुछ बदमाशों ने एक तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 47 वर्षीय सैफुद्दीन लस्कर के रूप में की गई थी, उनकी हत्या को तब अंजाम दिया गया जब वे घर से नमाज पढ़ने के लिए निकले थे। हालांकि स्थानीय लोगों ने कथित हमलावरों में से एक को पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। स्थानीय टीएमसी (TMC) नेताओं ने आरोप लगाया कि सैफुद्दीन की हत्या के पीछे सीपीआई(एम) समर्थकों और भाजपा (BJP) गुंडों का हाथ हैं।
BJP P MLA Agnimitra Paul targets TMC over law and order situation in West Bengal