
लिलुआ थाने का घेराव भाजपा समर्थकों ने किया,लिलुआ थाने का घेराव भाजपा समर्थकों ने किया,लिलुआ थाने का घेराव भाजपा समर्थकों ने किया
लिलुआ थाने का घेराव भाजपा समर्थकों ने किया
समर्थकों को झूठे मामले में फंसाने का आरोप
हावड़ा
समर्थकों को झूठे मामले में फंसाने के विरोध में सैकड़ों भाजपा समर्थकों ने मंगलवार की शाम लिलुआ थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। अगुवाई जिला उपाध्यक्ष जसवंत सिंह और महासचिव विनय अग्रवाल ने की। भाजपा समर्थकों ने थाने के घेराव के साथ पुलिस के खिलाफ व्यापक नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद थाना प्रभारी जे पी पांडे को ज्ञापन सौंपा गया। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि इस पूरे मामले को देखेंगे। भाजपा समर्थकों की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में कई झूठे मामले का उल्लेख है। इसमें बाली मंडल के दो के अध्यक्ष मनोज सिंह उत्तर हावड़ा मंडल 2 के अध्यक्ष अवधेश साव, डोमजूर मंडल 2 के अध्यक्ष निशित झा, शिवपुर मंडल 2 के अध्यक्ष कौशिक मुखर्जी सहित एक दर्जन नेता शामिल रहे। जिला महासचिव विनय अग्रवाल ने कहा भाजपा समर्थकों को पुलिस झूठे मामले में फंसा कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है इस तरह की कार्रवाई तुरंत बंद की जानी चाहिए अगर यह करवाई बंद नहीं हुई तो लिलुआ थाने का वृहत्तर पैमाने पर घेराव कर आंदोलन किया जाएगा। पुलिस के आश्वासन के बाद घेराव प्रदर्शन हटा लिया गया। नए थाना प्रभारी का कहना है कि जो भी मामले हैं उनके आने के पहले दर्ज हुए हैं।
Published on:
19 Mar 2020 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
