30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

blood donation camp on the birth anniversary of Dr Syama Prasad Mukherjee:- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रक्तदान शिविर

birth anniversary of Dr Syama Prasad Mukherjee- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रक्तदान शिविर

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata

blood donation camp on the birth anniversary of Dr Syama Prasad Mukherjee:- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रक्तदान शिविर

blood donation camp on the birth anniversary of Dr Syama Prasad Mukherjee:भाजयुमो के शिविर में 307 जनों ने किया महादान

- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर रक्तदान शिविर

हावड़ा

birth anniversary of Dr Syama Prasad Mukherjeeडॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 119 वीं जयंती के अवसर पर भाजयुमो उत्तर हावड़ा मंडल 3 के तत्वाधान में रविवार को सुखी संसार में रक्तदान उत्सव का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर ३०७ जनों ने रक्तदान किया।
शिविर में भाजपा विधायक मनोज टिग्गा, स्वाधीन सरकार, विल्सन चामवारी, सुनील सिंह, टी बोर्ड के चेयरमैन ऋृषिकेश राय, समााजसेवी माधवी अग्रवाल,भाजपा नेता रंतिदेव सेनगुप्ता, राजकमल पाठक, उमेश राय, विनय अग्रवाल, चंद्र शेखर बसोतिया, रितेश तिवारी, विजय ओझा, मीना देवी पुरोहित, गीता राय, इशरत जहां, अंबुज शर्मा, रोबिन भाटाचार्य, योगेश सिंह, प्रियंका शर्मा, बद्री नारायण सिंह, मानस नाग, माधव दे, सुमित परुई, मनोज पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, नवीन मिश्रा, दीपक सिंह, सुनील हर्ष, कमलेश सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान हावड़ा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शोभा सिंह और १९ चिकित्सक भाजपा में शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में बिनोद जयसवाल, रवि साव, विशाल जयसवाल, संतोष सिंह, प्रहलाद सिंह, सनी सिंह, सतीश पाण्डेय, अमित सिंह, नागमणि सिंह, अंशु सिंह, विकास सोंथालिया व आनंद गुप्ता का सहयोग रहा। यह जानकारी आयोजक व भाजयुमो उत्तर हावड़ा मंडल ३ के अध्यक्ष राजेश राय ने दी।

Story Loader