
Narendrapur Bomb Blast : दंपत्ति के जल्दी दुकान खोलने से परेशान चोरों ने फेंका बम 2 घायल
नरेंद्रपुर/दक्षिण 24 परगना। दक्षिण 24 परगना के निकटवर्ती नरेंद्रपुर (narendrapur) में बम विस्फोट (bomb blast) की घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई हैं। पराठे की दुकान (parota shop) में अज्ञात हमलावरों द्वारा बम फेंकने से दुकान के मालिक दंपत्ति घायल हो गए जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।
पुलिस और स्थानीय लोगों ने बताया कि सुजॉय मंडल और टुकटुकी मंडल नरेंद्रपुर (narendrapur) में गंगाजोवरा ब्रिज के पास पराठा की दुकान (parota shop) चलाते थे। वे प्रतिदिन सुबह और रात को दुकान खोलते थे। रोजाना की तरह सोमवार सुबह भी वे जल्दी दुकान खोलकर अंदर खाना बनाने जा ही रहे थे कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी दुकान में बम फेंक दिया। लोगों को विस्फोट (bomb blast) की तेज आवाज आयी तो उन्होंने बाहर आकर देखा कि दोनों पति-पत्नी लहूलुहान हालत में सड़क किनारे रो रहे थे। विस्फोट में दोनों पति-पत्नी के शरीर के ज्यादातर हिस्से जल गये।
जब तक लोग आते, हमलावर भाग चुके थे। दोनों को ही बालीगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और नरेंद्रपुर (narendrapur) थाना पुलिस आरोपियों की जांच में जुट गई है।
स्थानीय लोगो का अंदेशा है कि पीड़ित दंपत्ति के जल्दी दुकान खोलने से चोरों और अपराधियों को अपराध करने में परेशानी होती हो और उन्होंने ही यह हमला किया हो। कुछ दिन पहले भी सोने कि एक दुकान (parota shop) में डकैती हुई थी और अब इस घटना से आसपास के लोग काफी सहम गए हैं।
bomb blast in parota shop in narendrapur couple injured
Published on:
16 Oct 2023 07:27 pm

बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
