11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

West Bengal : कोलकाता में समान्य हुई बस सेवा- शुभेन्दु अधिकारी

मुख्यमंत्री की चेतावनी के बाद कोलकाता की सड़कों पर उतरीं 4,000 निजी बसें

2 min read
Google source verification
West Bengal : कोलकाता में समान्य हुई बस सेवा- शुभेन्दु अधिकारी

West Bengal : कोलकाता में समान्य हुई बस सेवा- शुभेन्दु अधिकारी

बस किराया बढ़ाने की मांग पर अडिग, ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट्स आज फिर करेगा बैठक
कलकत्ता
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चेतावनी के बाद गुरुवार को एक झटके में कोलकाता की सड़कों पर चलने वाली निजी बसों की संख्या बढ़ कर तीन गुना से अधिक हो गई। पुराने बस किराय पर महानगर के प्रायः सभी रूटों में बसे चलीं और बस अड्डों पर यात्रियों को अधिक देर तक बस का इंतजार नहीं करना पड़ा।
राज्य के परिवहन मंत्री शुभेन्दु अधिकारी ने इस दिन कोलकाता में बस सेवा समान्य होने का दावा करते हुए कहा कि इस दिन कोलकाता मेट्रोपोलिटेंट एरिया (केएमए) के अलावा इससे सटे शहर और जिलों में बड़ी संख्या में निजी बसे चली। इस कारण राज्य में यात्रियों के परिवहन के संकट काफी हद तक कम हुआ है।
डीजल की कीमत बढ़ने और कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए सीट से अधिक यात्रिय़ों को चढ़ाने से घाटा होने के कारण निजी बस मालिकों का एक वर्ग ने गत सोमवार से अपनी बसे बसे बंद कर दी थी। इस कारण यात्री काफी परेशान रहे। मुख्यमंत्री की धमकी के बाद बुधवार को कोलकाता में चलने वाली लगभग छह हजार निजी बसों ने में से करीब 1300 बसे सड़को पर उतरी। इसके बावजूद लोगो कोलकाता के विभिन्न बस अड्डों पर बसों का इंतजार करते देखे गए थे। लेकिन गुरुवार को किसी भी बस अड्डे पर ऐसी तस्वीर देखने को नहीं मिली। परिवहन मंत्री ने कहा कि इस दिन कोलकाता और इसके आस-पास के इलाकों में 1800 सरकारी और 3800 निजी बसे चलाई गई। इस कारण इस दिन महानगर और पड़ोसी इलाकों में बस सेवा सामान्य रही।
इससे पहले ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट्स के सदस्यों ने बताया कि इस दिन कोलकाता के विभिन्न रूटों में करीब 4000 निजी बसे उतरी हैं। इससे पहले गत बुधवार ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट्स के महासचिव तपन बनर्जी के नेतृत्व में बस मालिकों ने बैठक की। बैठक में सभी बस मालिक बस किराया बढ़ाने की मांग पर अडिग रहे। बैठक के अंत में संगठन ने राज्य के परिवगन सचिव को बस किराया बढ़ाने के लिए ज्ञापन दिया। बस किराया बढ़ाने और कोरोना काल में सरकार की शर्तों पर बिना किराया बढ़ाए बस चलाने के मुद्दे पर ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट्स दोबारा शुक्रवार को बैठक बुलाया है। तपन बनर्जी ने कहा कि बुधवार की हुई बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित नहीं हो पाए थे। इस लिए दोबारा शुक्रवार को बैठक बुलाई गई है। उस बैठक में बस चालू करने और इससे में होने वाली परेशानियों के बारे में चर्चा होगी और बैठक के फैसले से सरकार को अवगत करा दिया जाएगा।