
इंडियन कॉफी हाउस में भाजपा के खिलाफ प्रचार
कोलकाता
कॉलेज स्ट्रीट पर स्थित इंडियन कॉफी हाउस में चुनाव का असर दिखने लगा है।मंगलवार को वामपंथी समर्थकों ने पूरे कॉफी हाउस में पोस्टर लगा दिए। वहीं जब भाजापा समर्थकों मोदीपाड़ा लिखा टी-शर्ट पहनकर कॉफी हाउस की दीवार पर लिखा ‘नो वोट फॉर’को मिटाया।पहले सो ही वहां पर मौजूद के समर्थक भड़क गए, और फिर क्या था दोनों पक्षों में नारेबाजी शुरू हो गई। बीजेपी समर्थकों पर पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाया है। मालूम हो कि वामफ्रंट ने बीजेपी के खिलाफ चलाया है।नो वोट टू बीजेपी के बैनर तले मंगलवार को अलग-अलग व्यक्ति कॉफी हाउस के सामने एकत्र हुए। लोगों ने कहा कि हम इस तरह के गुंडागर्दी और कार्यकर्ताओं के प्रचार के नाम पर कड़ी निंदा करते हैं।हालांकि कुछ कॉफी हाउस के प्रेमियों ने हॉल के अंदर काउंटर नारों के खिलाफ विरोध किया। इस प्रकार की घटना निंदनीय है।जिन लोगों ने इसका विरोध किया उनका कहना है कि कॉफी हाउस के माहौल को खराब न करें। कॉफी हाऊस की छवि धूमिल न होने दें।
Published on:
18 Mar 2021 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
