31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैंसर पीडि़त ने मेडिकल कॉलेज के लिए दान की 5 करोड़ की जमीन

मिसाल पेश की

2 min read
Google source verification
kolkata west bengal

कैंसर पीडि़त ने मेडिकल कॉलेज के लिए दान की 5 करोड़ की जमीन

- हुगली जिले के आरामबाग में बनेगा अस्पताल

हुगली

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में कैंसर पीडि़त एक व्यक्ति ने मेडिकल कॉलेज के लिए 5 करोड़ की जमीन दान कर इंसानियत की मिसाल पेश की है। आरामबाग के कालीपुर इलाका निावसी अचिंत्य कुण्डू जानलेवा बीमारी से पीडि़त है, लेकिन परोकार की राह में उसने अपनी बीमारी को आड़े नहीं आने दिया। राज्य सरकार की ओर से जिले में बनाए जा रहे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज के निर्माण के लिए उसे अपनी 5 बीघा जमीन दान दी है। उक्त भूखंड की कीमत पांच करोड़ रुपए आंकी गई है। इस नेक काम के लिए सभी लोग अचिंत्य की सराहना कर रहे हैं। ईश्वर से उन्हें कैंसर से लडऩे की शक्ति देने तथा दीर्घायु करने की कामना कर रहे हैं। स्थानीय निकाय के मुखिया स्वपन नंदी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए बड़ा भूखंड मिल गया है। अचिंत्य का यह दान कई लोगों को जीवन दान देगा।

----

गले और मुंह के कैंसर से हैं पीडि़त

अचिंत्य गले और मुंह के कैंसर से पीडि़त हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें पता चला कि राज्य सरकार आरामबाग इलाके में एक मेडिकल कॉलेज बनाना चाह रही है, लेकिन जमीन की अनुपलब्धता परियोजना की राह में रोड़ा बनी है। फिर उन्होंने इस बारे मे अपनी मां से बात की । मां से सहमति लेकर उन्होंने सरकार से संपर्क किया। कुण्डू ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज इलाके के गरीब लोगों के लिए बेहद मददगार साबित होगा।

---

राइस मिल के मालिक हैं अचिंत्य

अचिंत्य एक राइस मिल के मालिक हैं। उनके पिता हरिमोहन कुंडू भी सामाजिक कार्यकर्ता रहे हैं। अंचित्य का बेटा आर्यनदीप मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। कुंडू परिवार हमेशा से अपनी दानधर्मिता के लिए जाना जाता रहा है इससे पहले परिवार ने कब्रिस्तान के लिए भी जमीन दान किया था। इसके अलावा कुछ मंदिर और कालीपुर स्वामीजी हाईस्कूल में लाइब्रेरी भी बनवाई गई है।

Story Loader