22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोमबत्ती से लगी आग, जलकर महिला की मौत

- कोलकाता के नस्कर लेन की घटना

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata

मोमबत्ती से लगी आग, जलकर महिला की मौत,मोमबत्ती से लगी आग, जलकर महिला की मौत

कोलकाता
महानगर में पिछले तीन महाने में एेसी कई घटनाएं घट गई हैं जहां असावधानी के कारण आग से जलकर किसी की मौत हो गई। रविवार को भी एक 64 वर्षीय शिपा मित्रा एक वृद्धा की मौत मोमबत्ती से जलने से मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि गत 23 दिसंबर को वृद्धा के पति का अंतिम संस्कार का काम हो रहा था तभी वहां रखी मोमबत्ती ने वृद्धा की साड़ी में अाग लग गई। एक झटके में ही पूरा अाग पूरी तरह कपड़े में फैल गई। अस्पताल ले जाने के बाद उन्हें सीसीयू में रखा गया। रविवार को उनकी मौत गई तीन महीने में यह चौथा मामला था।पुलिस ने कहा कि मित्रा को इस बात का अहसास नहीं था कि उसकी साड़ी में मोमबत्ती से आग लग गई है। कुछ ही समय में आग की लपटों से शरीर चपेट में आ गया पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि लोगों ने माचिस जलाते समय या आग के स्रोत को संभालने के दौरान बुनियादी सावधानी बरतनी बंद कर दी है। जब कोई व्यक्ति आग के पास काम करता है, तो ढीले कपड़े, रेशम या सिंथेटिक परिधानों से सख्ती से बचना चाहिए। वे आसानी से आग पकड़ लेते है। गत अक्टूबर में 63 वर्षीय डोला मित्रा की रेशम की साड़ी में आग लगने से जलने से मृत्यु हो गई थी, जब वह अपने घर पर लक्ष्मी पूजा कर रही थी। परिधान में आग लगने से जलने से मौत हो गई।