22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

वृद्धजनों का सुंगधा समिति के अंतर्गत जन्म दिन मनाया

संगठन ने पूरे वर्ष भर वृद्धाश्रम में वृद्धाओं का जन्मदिन मनाने का बीड़ा उठाया है

Google source verification

कोलकता वृहत्तर कोलकता प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से वृद्धाश्रम मे वृद्धजनों का सुंगधा समिति के अंतर्गत जन्म दिन मनाया गया। संगठन ने पूरे वर्ष भर वृद्धाश्रम में वृद्धाओं का जन्मदिन मनाने का बीड़ा उठाया है ।प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती निर्मला मल्ल ने बताया कि हर महीने दो वृद्वा मां का जन्मदिन मनाया जाएगा ।
अभी तक संगठन अपना या अपने बच्चों का जन्मदिन अनाथ आश्रम में जाकर मनाता था, जिससे बच्चे ओर हमें एक सुखद एहसास होता था,लेकिन हमने नई सोच के साथ वृद्धाश्रम में दो वृद्धाओं का जन्म दिन मनाया । उन्हें उनके जन्मदिन पर नई गाऊन पहनाई ओर सभी वृद्ध महिला को उनकी पसन्द का नाश्ता एवं केक काटने के बाद उपहार दिया गया । इस सेवा कार्य में सभी ने वृद्ध जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। आज अंचल से आईं हुईं बहनों का योगदान रहा।इस प्रकार पूरे वर्ष में वहां रहने वाले सभी वृद्ध मां का जन्मदिन मनाकर उन्हे नई खुशिया प्रदान की जाएगी ।