22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीकृष्ण पुष्य अभिषेक उत्सव मनाया

  - पुष्पों से किया प्रभु का अभिषेक व शृंगार

less than 1 minute read
Google source verification
श्रीकृष्ण पुष्य अभिषेक उत्सव मनाया

श्रीकृष्ण पुष्य अभिषेक उत्सव मनाया


मायापुर . इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) मायापुर के आध्यात्मिक मुख्यालय में शुक्रवार को श्रीकृष्ण पुष्य अभिषेक उत्सव आस्था व उमंग के साथ मनाया गया। पुष्य अभिषेक के लिए 300 किलोग्राम से अधिक सुगंधित फूलों से भक्तों ने तैयार किया। इस्कॉन मायापुर के प्रमुख पुजारी जननिवास प्रभु को श्रील प्रभुपाद ने यह त्योहार मनाने का आदेश दिया कि यह उत्सव श्रीधाम मायापुर में मनाए। मायापुर त्योहारों के माहौल से घिरा हुआ है। लोगों की खचाखच भीड़ देखी जा रही है। जल्द ही गौरा पूर्णिमा होने के कारण 30 से अधिक देशों के 250 समुदाय के श्रद्धालुओं का एक समूह 70 घंटों के लिए इसे सफलता बनाने के लिए परिश्रम कर रहा है।

इस अवसर पर भक्त चारों ओर बैठते हैं। विभिन्न प्रकार के फूलों से चुनी पंखुडिय़ों को निकालकर लगभग पांच प्रकार के चंद्रमल्लिका, तीन प्रकार के गेंदा, दोपाती और डालिया फूल और हजारों गुलाब उसमें शामिल है। इसके लिए फूल भारत के विभिन्न हिस्सों से मंगवाए गए हैं। इन एकत्र फूलों का उपयोग केवल अभिषेक के लिए ही नहीं, बल्कि बहु-रंग के फूलों से 8 फीट लंबी पोशाक बनाने के लिए भी किया जाता है, जो श्रीश्री राधा माधव के देवताओं को अर्पित किया गया। हर साल, फूलों की पोशाक की अपनी अनूठी डिजाइन और फूलों की पसंद होती है। श्री माधव के पास एक विशिष्ट फूल पोशाक भी है, जो उनके त्रिभुज रूप के साथ-साथ उनकी पगड़ी के लिए फूलों के आभूषण और मुकुट में लगाया जाता है। राधिका और अष्टगोपियों के पास फूलों की घाघरा-चुनरी आदि में लगाया गया।