सीआईडी ने दिल्ली से गिरफ्तार मोहम्मद उमर से पूछताछ की -बैंक व एटीएम फ्राड मामला
हावड़ा
एटीएम फ्राड और धोखाधड़ी के मामले में दिल्ली से गिरफ्तार मो. उमर को सीआईडी की टीम पूछताछ कर रही है। उसे रविवार को सीजेएम अदालत में पेश किया गया था जहां से उसे १२ दिन की रिमांड में भेजा गया है। सीआईडी की टीम को उससे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। गोलाबाड़ी पुलिस ने इस मामले में पहले आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के बाद ही मालूम चला था कि धोखाधड़ी से हड़पी गई रकम दिल्ली भेज दी जाती थी। जहां से उमर यह रकम कभी दुबई के माध्यम पाकिस्तान या कभी सीधे पाकिस्तान भेज देता था। इससे पहले मामले में तोहिद आलम उर्फ गुड्डू(36), सादिक अली(22),पंकज कुमार(19), प्रिंस कुमार यादव(18), जुनैद आलम उर्फ रिंकू(40),इरफान अली(34), रंजन यादव उर्फ अभी(27), मनीष गुप्ता(20), और अनिष कुमार ठाकुर(21) सहित आठ जने गिरफ्तार किए गए थे। पुलिस ने बताया कि ज्यादातर आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। इनका नेटवर्क कई राज्यों से लेकर विदेशों तक फैला हुआ था।