
कोलकाता में नवाजुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज
कोलकाता
पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजीव सिन्हा ने ऑनलाइन वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ को लेकर नेटफ्लिक्स और बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ कोलकाता के गिरीश पार्क थाने में मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई। सिन्हा का आरोप है कि इस वेब सीरीज में नवाजुद्दीन ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। सिन्हा की ओर से कहा गया कि न केवल राजीव गांधी के प्रति अभद्र टिप्पणी की गई है बल्कि उस दौर के तथ्यों को भी तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। लगभग 5 दिन पहले नेटफ्लिक्स के पहले ऑरिजनल सीरीज ‘सक्रेड गेम्स’ का प्रीमियर किया गया था।
सिन्हा ने कोलकाता पुलिस को दिए अपनी शिकायत पत्र में कहा है कि नवाजुद्दीन, जो कि इस सीरीज में गणेश गायतोण्डे का किरदार निभा रहे हैं, ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को फट्टू कहा है, जिसे सबटाइटल में ट्रांसलेट करके लिखा गया है। सीरीज के निर्माताओं ने इस सीरीज में तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया है। सीरीज के चौथे एपिसोड में जो कि ‘ब्रह्महत्या’ के नाम से है, उसमें गायतोण्डे, राजीव गांधी को गलत शब्दों से संबोधित कर रहा है और कह रहा है कि उन्होंने शाह बानो के ट्रिपल तलाक केस पर राजनीति की है। इस शो ने अपनी सारी मर्यादाएं लांघ दी है।
-------------------------------------
43 करोड़ रुपए का जीएसटी घोटाला: आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज
कोलकाता
हावड़ा जीएसटी निदेशालय की ओर से 43 करोड़ रुपए के जीएसटी घोटाले में गिरफ्तार आरोपियों की जमानत अर्जी बैंकशाल कोर्ट ने मंगलवार खारिज कर दी। 6 जुलाई को हावड़ा जीएसटी निदेशालय ने इस घोटाले का भंडाफोड़ करते हुए तीन जनों को गिरफ्तार किया था। तीनों पर बिना माल सप्लाई अथवा सेवा के 63 जीएसटी करदाताओं को फर्जी फर्जी बिल व इनवायस जारी करने का आरोप है। उक्त करदाताओं ने इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) लेकर सरकारी खजाने को चूना लगाया है। जीएसटी एक्ट की धारा-132 के अनुसार बिना माल सप्लाई अथवा सेवा के करदाताओं को फर्जी फर्जी बिल व इनवायस जारी करना दंडनीय अपराध है। जीएसटी के अधिकारी उक्त तीनों से पूछताछ कर रही है। जीएसटी निदेशालय सूत्रों के अनुसार यह धोखाधड़ी हावड़ा व हुगली क्षेत्र में की गई है। विस्तृत जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कानपुर जीएसटी महानिदेशालय ने 60 करोड़ रुपए के जीएसटी घोटाले का भंडाफोड़ करते हुए नयागंज इलाके से दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया था। उक्त व्यापारियों ने भी न सिर्फ टैक्स चोरी बल्कि इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) लेकर सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना लगाया है
Published on:
10 Jul 2018 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
