30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्राकरों को बंगाल में 10 लाख का कोरोना बीमा

पत्राकरों को बंगाल में 10 लाख का कोरोना बीमा -आईजेए ने मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र

less than 1 minute read
Google source verification
पत्राकरों को बंगाल में 10 लाख का कोरोना बीमा

पत्राकरों को बंगाल में 10 लाख का कोरोना बीमा

कोलकाता . पश्चिम बंगाल में पत्रकारों को 10 लाख का कोरोना बीमा कर दिया गया। इसके लिए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजेए) ने राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मांग की थी। इस संबंध में 16 अप्रेल को आईजेए ने एक पत्र भी दिया। जिस पर तत्काल मंथन करते हुए राज्य सरकार ने पत्रकारों को कोरोना बीमा कराने का निर्णय ले लिया।
पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए पत्रकारों को बीमा के दायरे में लाया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय में मीडिया से मुखातिब होकर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजधानी कोलकाता के साथ-साथ प्रत्येक जिले में काम करने वाले पत्रकारों के स्वास्थ्य की जांच होगी। जो लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाएंगे उनकी बेहतर चिकित्सा की जाएगी। अगर किसी की मौत होती है तो उन्हें 10 लाख रुपये का जीवन बीमा मिलेगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए काम कर रहे कर्मियों के लिए ममता बनर्जी ने इस बीमा की घोषणा पहले की थी। इसमें मूल रूप से स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी और पुलिस वालों को शामिल किया गया था। इसे लेकर कई पत्रकारों ने आपत्ति जताई थी और मुख्यमंत्री से संवाददाताओं को भी बीमा उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। अब शुक्रवार को सीएम ने इस मांग को पूरा करते हुए घोषणा की कि कोई भी पत्रकार अगर कोरोना संक्रमित होकर दम तोड़ता है तो राज्य सरकार उसके परिवार को 10 लाख का बीमा देगी। कोलकाता में राज्य सरकार के सूचना और संस्कृति विभाग को पत्रकारों के स्वास्थ्य निगरानी के आदेश दिए गए हैं। जबकि जिलों में जिलाधिकारी हालात पर नजर रखेंगे। दरअसल सचिवालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों के साथ बैठक की। उसी में यह निर्देश दिया है।

Story Loader