
West Bengal, Politics on fake vaccine scam : क्या वास्तव में चुनाव में देवांजन जैसे नकली आईएएस तैनात की थी तृणमूल
दिलीप घोष क्यों कर रहे हैं फर्जी वैक्सीन कांड की सीबीआई जांच कराने की मांग
कोलकाता
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर विधानसभा चुनाव 2021 में फर्जी वैक्सीन के मुख्य आरोपी देवांजन देव जैसे बहुत से नकसी अधिकारियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने एक बार फिर इसकी सीबीआई से जांच कराने की मांग की।
उन्होंने कहा कि उन्हें खबर मिली है कि फर्जी आईएएस अधिकारी देवांजन एक समय दक्षिण कोलकाता तृणमूल कांग्रेस के आईटी सेले का संयोजक था। देवांजन के साथ काम करने वालों ने भाजपा को बताया है कि वर्ष
2021 के विधानसभा चुनाव से पहले देवांजन देव को मतदाता सूची तैयार करने के लिए नियुक्त किया गया था। मतदान के दौरान वह चुनाव पर्वेक्षक बनकर नीली बत्ती लगी गाड़ी में एक बूथ से दसरे बूथ घुमता था।
उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ देवांजन देव ही नहीं तृणमूल कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए इसके जैसे अनेक नकली अधिकारी को मतदान से लेकर मतगड़ना में इस्तेमाल किया था और देवांजन को सरकार के विभिन्न काम में इस्तेमाल किया गया और सत्ताधारी के बड़े नेता ये सब जानते थे। इस लिए इसकी जांच किसी केन्द्रीय एजेंसी से कराई जाए। राज्य के लोगों को पुलिस पर कोई विश्वास नहीं है।
Published on:
01 Jul 2021 01:30 am
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
