उत्तर 24 परगना। पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण एक ओर तो उत्तर 24 परगना (North 24 Paraganas) शहर के निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या है वहीं दूसरी तरफ दुर्गापुरा बैराज से करीब 1 लाख क्यूसेक (1 lac cusec) पानी छोड़ा गया है जिससे दक्षिण बंगाल के कई जिलों में पानी भरने की आशंका बढ़ गई है। DVC released 1 lac cusec water in North 24 paraganas causes flood
इसका असर समतल हिस्से में रहने वाले लोगों को हो सकता है। वहीं जल स्तर बढ़ने से बैराज के किनारे बसे दामोदर माना, श्यामपुर, वारिया ग्रामों में पानी भरने की सम्भावना है।
सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीते दिनों झारखण्ड और बंगाल में अत्यधिक बारिश हुई जिसको देखते हुए DVC (दामोदर घाटी निगम) ने पहले तो ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, फिर मैथन और पंचायत बांधो से पानी छोड़ा गया।
पानी छोड़ने से बाढ़ (flood) का खतरा बढ़ा
पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी मेदिनीपुर और झाड़ग्राम में लगातार हो रही बारिश से यहाँ पहले ही जनजीवन अस्त व्यस्त है और डीवीसी (DVC) द्वारा करीब 1 लाख क्यूसेक पानी (1 lac cusec water) छोड़े जाने से यहाँ बाढ़ (flood) का खतरा मंडरा रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आपात बैठक बुलाई गई और जिले के सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
पानी के बहाव में पुल भी टूटा
नदियों में जलस्तर बढ़ने से कई स्थानों पर पुलों के ऊपर से भी पानी जाते हुए देखा गया। कई स्थानों पर नदियों में अधिक पानी होने के कारण पुल पर से यातायात को बंद करवा दिया गया। इसी बीच झालदा से झारखण्ड के गोला जाने वाली सड़क के सपाई नदी पर बने पुल का एक पिलर पानी के तेज़ बहाव में टूट जाने से प्रशासन द्वारा इस पुल पर यातायात को पूरी तरह से बंद करवा दिया गया है। इससे आसपास के 13 गाँव प्रभावित हुए हैं।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले कुछ सालों से हर बार इस पुल के आगे सरकार द्वारा दुर्बल पुल होने का बोर्ड लगा दिया जाता है लेकिन इसकी मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। साल 2009 में इस पुल का निर्माण हुआ था और पिछले कुछ वर्षों से इसकी हालत ख़राब है। कई बार इस पुल की मरम्मत के लिए सरकार को शिकायत लिखाई गई लेकिन प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया और यह दुर्घटना हुई। अब इस पुल पर यातायात बंद होने से यहाँ के स्थानीय निवासियों को 35 किलोमीटर घूम के झारखण्ड जाना पड़ रहा है। साथ ही बच्चों को स्कूल जाने में, व्यापारियों को बाजार जाने और लोगों को भी काम के लिए बाहर जाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
गोरेश्वर नदी का बाँध भी धंसा
उत्तर 24 परगना (North 24 Paraganas) के ही रूपमारी ग्राम में सोमवार को चानक गोरेश्वर नदी का बाँध धंस गया। बाँध के धंसने के साथ ही कुछ इलाकों में दरार आने से नदी का पानी गाँव के इलाकों में प्रवेश कर गया और लोगों को काफी परेशानी हुई। खबर मिलते ही रूपमारी ग्राम पंचायत के उप प्रधान तपन मंडल पहुंचे और उच्च अधिकारियों की इसकी सूचना दी।
इसके आलावा भी कई इलाकों से बांधों के धंसने और पुलों के टूटने की ख़बरें सामने आई जिससे जनजीवन काफी हद तक प्रभावित हुआ।
DVC released 1 lac cusec water in North 24 paraganas causes flood