बंगाल में एकला चलो की नीति, तृणमूल ने सभी सीटों पर उतारे उम्मीदवार
तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में एकला चलो की नीति अपनाई है। पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 26 नए चेहरों के साथ ब्रिगेड रैली के सार्वजनिक मंच से रविवार को उम्मीदवारों की सूची जारी कर सबको चौंका दिया। तृणमूल ने सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इसके साथ ही बंगाल में कांग्रेस को झटका लगा है। सूची में दो पूर्व क्रिकेटर, कई फिल्म अभिनेता-अभिनेत्री, चिकित्सक और साहित्यकार भी शामिल हैं।